वाराणसी (ब्यूरो)2023 में देश स्तर पर हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में काशी की 41वीं रैंक आई थीरंैकिंग को टॉप पर ले जाने के लिए सिटी के 550 स्थानों से गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (जीवीपी) को क्लीन करने जा रहा हैयह वह प्वाइंट है, जहां बल्कमें कूड़े का ढेर रहता हैगार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट तो लगाना ठीक निर्णय है, लेकिन नगर निगम को निरंतर कूड़ा उठान, पब्लिक फीडबैक जैसी कमियों को दूर करना होगापब्लिक अवेयर करना होगा, ताकि आने वाले समय में बनारस की रैंक सुधरेनिगम के कमांड सेंटर में कूड़ा उठाने के लिए जनवरी से लेकर अब 180 कंप्लेन लोगों ने दर्ज कराई हैआंकड़ों से स्पष्ट है कि समस्या का समाधान अभी हुआ नहीं है

एक ही जगह फेंकते हैं कूड़ा

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉप्रदीप कुमार शर्मा ने कहा, शहर का विस्तार होने के बाद अभी भी लोग शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद नहीं कर रहे हंैएक ही स्थान पर बार-बार कूड़ा फेंककर डंपिंग प्वाइंट बना रखे हंैऐसे स्थानों को अभियान चलाकर चिह्नित किया गया

यहां कूड़े का अंबार

मच्छोरी, गायघाट, प्रहलादघाट, चौहट्टा कोयला बाजार, हनुमान फाटक, तेलियाना, सरैया, जलालीपुरा, कज्जाकपुरा, कोनिया, सलारपुरा, कोटवा, भदऊं चुंगी, प्रहलादघाट, खोजवां, भैंसासुर, तेलियानाला, काशीपुरा, नवापुरा, विशेश्वरगंज समेत करीब 550 मोहल्ला व कॉलोनी

खत्म कर रहे जीवीपी खत्म

स्वच्छता रैकिंग को सुधारने के लिए 200 स्थानों पर कूड़े की डंपिंग को खत्म किया गया हैप्रारंभ में नगर निगम ने जेलरोड के पास जीवीपी को खत्म कर बैठने के लिए बेंच लगाई हैंवहीं, भेलूपुर जलकल के पास कूड़े का ढेर हटवाकर गमला रखकर उसमें पेड़ लगाए गए हैंऐसे ही विजया तिराहा, जगतगंज समेत कई एरिया में जीवीपी को खत्म किया जा रहा है.

रात में सफाई सुबह कूड़ा

सफाई का लेकर निगम का अपना तर्क हैअफसरों का कहना है कि लोग एक जगह चिह्नित करके बार-बार कूड़ा वहीं फेंकते हैंअगर आज कूड़ा साफ किया गया तो अगली सुबह फिर कूड़े का ढेर लग जाता है

यहां हुई चूक

- शहर के नाले-नालियों की सफाई नियमित नहीं.

- ग्राउंड लेवल पर साफ सफाई की बेहतर मॉनीटरिंग नहीं.

- आम पब्लिक में नगर निगम की छवि बेहतर नहीं.

- सार्वजनिक- सामुदायिक शौचालयों की सफाई में कोताही.

इन वजहों से पिछड़ी रैंकिंग

- सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदारों ने लापरवाही की.

- एसटीपी की क्षमता से अधिक निकल रहा सीवेज.

- घर घर से कूड़ा उठान में बरती गयी लापरवाही.

- गीला और सूखा कूड़ा को नहीं किया गया अलग.

- जलभराव से निपटने को ठोस साधन नहीं.

रैंकिंग का हाल

साल कितने शहरों में सर्वे रैंक

2023 4477 -- 41

2022 4507 -- 21

2021 4320 -- 30

2020 4242 -- 27

2019 4237 -- 17

2018 4203 -- 29

2017 434 -- 32

2016 73 -- 65

200 जीवीपी खत्म कराए जा चुके हैंआने वाले दिनों में सभी जीवीपी समाप्त होंगेइसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी हैकूड़े का उठान हटेगातभी शहर स्वच्छ होगा.

डॉप्रदीप कुमार शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

मच्छोदरी के एक तरफ सड़क पर सफाई की जाती हैदूसरी तरफ सड़क पर कूड़ा फैला रहता हैनिगम के अधिकारियों को इसको भी देखना चाहिए.

मुकेश जायसवाल, मच्छोदरी

स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए शहर में प्रॉपर तरीके से सफाई अभियान चलाकर मोहल्लों और कॉलोनियों में सफाई करना चाहिए.

पुनीत कुमार, चांदपुर

चांदपुर में गंदगी का अंबार इसके लिए कई बार कंप्लेन भी की जाती है, लेकिन सतही तौर सफाई कर कूड़ा को इधर-उधर फेंक दिया जाता है.

वेद प्रकाश, लहरतारा