वाराणसी (ब्यूरो)बेतहाशा गर्मी और आसमान से बरसते आग ने हर किसी का सिर दर्द बढ़ा दिया हैचिलचिलाती धूप और तपिश भरी गर्मी से राहत पानी के लिए लोग फ्रिज, कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैंइसकी वजह से बिजली की खपत भी बढ़ गई हैजानकारों की मानें तो समय से पहले इतनी भीषण गर्मी पडऩे से इस बार बिजली की खपत ने पिछले साथ का रिकार्ड भी तोड़ दिया हैविभाग के कस्टमर केयर में जहां अलग-अलग एरियाज से लाइन ट्रिप, ब्रेक डाउन, अघोषित कटौती की शिकायतें आ रही हैंवहीं धूप में हीट होने और ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर फुंकने जैसी भी शिकायत आ रही हैरविवार को भी जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे कुछ घंटे के लिए पावर सप्लाई बाधित रही.

अप्रैल में इस साल 130 मेगावाट ज्यादा

बिजली विभाग के मुताबिक बनारस में कुल 44 सब-स्टेशन हैं, जिसके तहत 180 फीडर्स से आपूर्ति होती हैपिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल माह में बिजली की डिमांड ने रिकॉर्ड बना दिया हैअधिकारियों के मुताबिक इस माह अब तक 610 मेगावॉट बिजली खर्च हुई है, जो इस माह का सबसे अधिक बिजली खपत का रिकॉर्ड हैपिछले साल अप्रैल में बिजली की खपत 480 मेगावॉट के करीब थी.

जनवरी से 77 ट्रांसफॉर्मर जले

वैसे गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा शिकायतें ट्रांसफार्मर खराब होने और आग लगने की आती हैआंकड़े के अनुसार जनवरी से अब तक बनारस डिस्ट्रक्ट में 77 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल चुके हैंहालांकि पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है और जलने वाले ट्रांसफार्मर ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादा है.

बत्ती गुल होने से परेशान

बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संडे को पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण के चलते उदयपुर उपकेंद्र के बेलवा बाबा फीडर पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पावर सप्लाई पर ब्रेक लगाया गयाइससे पांडेयपुर चौराहा, राय साहब का बगीचा, लालपुर मस्जिद, लमही समेत कई एरियाज की बिजली आपूर्ति बाधित रहीइससे क्षेत्र के करीब 2 हजार लोगों को दिक्कत हुईसंडे का दिन होने से सभी लोग घरों में ही रहे, इससे लोगों को और भी ज्यादा प्रॉब्लम फेस करनी पड़ीवहीं महमूरगंज एरिया में दो घंटे तक सप्लाई बाधित रहाइससे पहले शनिवार की शाम 7 बजे से रविवार रात 2 बजे तक आदित्य नगर करौंधी के करीब दो हजार से ज्यादा लोग अंधेरे में रहें

इन एरियाज में भी बिजली संकट

लक्सा, गोदौलिया, कमच्छा, रथयात्रा, मलदहिया, सिगरा, महमूरगंज, अवलेसपुर, चितईपुर, लहरतारा, लेढुपुर, पहडिया, शंकुलधारा, मंडुआडीह, मढ़ौली, प्रहलादघाट, मच्छोदरी, बेनियाबाग, मैदागिन, जैतपुरा, नदेसर, सुंदरपुर, बांसफाटक, मंडुआडीह, सारनाथ, पहडिय़ा, पांडेयपुर, पड़ाव, करसड़ा, अमरा आदि.

--------

फैक्ट फाइल

44

सब-स्टेशन हैं बनारस में

180

फीडर्स से आपूर्ति होती है

130

मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गई एक माह में

610

मेगावॉट बिजली की खपत हो गई अप्रैल में

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर

आम उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर भी फोन कर सकते हैंफिर नजदीक के बिजली उपकेंद्र, फीडर से भी बिजली कटौती की जानकारी ले सकते हैंकहीं कोई फॉल्ट है तो तत्काल बिजली कर्मियों को सूचित किया जा सकता है

संडे होने की वजह से लेट में सोकर उठा थासारा काम पूरा हुआ भी नहीं कि 11 बजे लाइट चली गईआधे घंटे तक इंतजार करने के बाद 1912 पर कॉल किया तो पता चला कि विकास कार्य के लिए तीन घंटे का शटडाउन लिया गया हैदो बजे तक बिजली आएगी.

सुशील सिंह, पांडेयपुर

शनिवार की शाम करौंदी में 7 बजे से बत्ती गुल हो गई थीदो घंटे न आने पर 1912 पर फोन कियाइसके बाद भी लाइन चालू नहीं हुआफिर एरिया के जेई को फोन किया गया तो पता चला कि फॉल्ट है, जिसे ठीक कराया जा रहा हैरात दो बजे तक पूरा एरिया अंधेरे में रहा.

प्रमोद उर्फ गब्बू, करौंदी

टूरिस्ट प्लेस की वजह से शहर में बढ़ रहे होटल्स में एसी की खपत बढ़ गई हैइसके अलावा घरों में भी कूलर और एसी की संख्या भी बढ़ी हैइन सबका लोड ट्रांसफार्मर और फीडर पर ही पड़ता हैहालांकि टांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है, ताकि पब्लिक को परेशानी न होज्यादा लोग वाले फीडर को भी चिन्हित किया जा रहा है.

अरविंद कुमार, चीफ इंजीनियर, पीवीवीएनएल