- 30 जुलाई को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के कारण एग्जाम डेट में बदलाव

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी का एनुअल एग्जाम अब 29 जुलाई की जगह तीन अगस्त से होगा। 30 जुलाई को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के कारण एग्जाम डेट में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को वीसी प्रो। हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रवेश समिति में परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का डिसीजन लिया गया। सहायक कुलसचिव परीक्षा केशलाल के मुताबिक विश्वविद्यालय की वाíषक परीक्षाएं अब तीन अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित कराई जाएंगी। इसमें विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजेज के शास्त्री द्वितीय, तृतीय और आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर के विद्याíथयों की परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा बाकी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। वहीं प्रदेश से बाहर के संस्कृत विद्यालयों के प्रथमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। एग्जाम की अवधि केवल डेढ़ घंटे की रहेगी। प्रश्नपत्रों की संख्या में कोई कमी नहीं की जाएगी। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के संदर्भ में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जल्द ही उनकी भी घोषणा की जाएगी।