--i next कॅरियर पाथ की तरफ से 'पाथवे-हाऊ टू चूज अ राइट कॅरियर' का हुआ आयोजन

-एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स के बेहतर कॅरियर के लिए उनकी हर जिज्ञासा को किया शांत, दिये टिप्स भी

VARANASI

आज हर यूथ के सामने सबसे बड़ी चिंता बेहतर कॅरियर की है। क्या पढ़े, कौन सी फील्ड हमारे लिए बेहतर होगी जो बेहतर जॉब का रास्ता खोल सके, इस तरह के एक नहीं दर्जनों सवाल उनके मन में हमेशा घूमते रहते हैं। यूथ के लिए इन सवालों का जवाब खोज पाना बहुत ही मुश्किल साबित होता है। कभी उन्हें सही जवाब मिलता है तो कभी उन्हें मिला गलत जवाब उनके कॅरियर को बनने से पहले ही बिगाड़ देता है। स्टूडेंट्स के इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए आई नेक्स्ट के कॅरियर पाथ ने एक पहल की। स्टूडेंट्स को बेहतर कॅरियर की राह सुझाने के लिए 'पाथवे-हाउ टू चूज अ राइट कॅरियर' का आयोजन किया। शनिवार को मंडुआडीह स्थित महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में बतौर कॅरियर काउंसलर शामिल हुए 'कैटजी' के डिप्टी डायरेक्टर अनुराग मोहंती। इन्होंने स्टूडेंट्स को उनके कॅरियर के चयन में आने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया।

हर स्टूडेंट के पास था सवाल

हमें तो अंदाजा ही नहीं था कि स्टूडेंट्स अपने कॅरियर को लेकर इतने संजीदा हैं। प्रोग्राम में आये हर स्टूडेंट ने अपने कॅरियर से जुड़े सवाल किये। किसी के मन में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने की इच्छा थी तो कोई डॉक्टर बनना चाहता था। किसी की इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने की चाहत है तो कोई राइटर बनने की ख्वाहिश रखे हुए था। हमारे एक्सपर्ट अनुराग मोहंती ने उन्हें बताया कि आप किसी भी फील्ड में अपना कॅरियर बनाने की चाहत रखते हों लेकिन इसके लिए मेहनत आपको ही करनी होगी। आपने अपना गोल तय कर लिया तो समझिये की सफलता की आधी दूरी आपने तय कर ली। उन्होंने कहा कि कुछ भी करिये मन से करिए। किसी के कहने पर कॅरियर का किया गया चयन आपको परेशान कर सकता है। खुद पर और अपने मेहनत पर भरोसा रखिये। स्कूल के मैनेजर मोतीलाल शास्त्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से निश्चित ही स्टूडेंट्स को उनके कॅरियर की राह आसान बनाने में मदद मिलेगी। स्कूल की प्रिंसिपल रंजना सिंह ने थैंक्स दिया।