- CBSE के एग्जाम दो मार्च से हो रहे हैं शुरू, एडमिट कार्ड का डिस्ट्रिब्यूशन हुआ स्टार्ट

- एग्जाम में चीटिंग रोकने के लिए प्रिंसिपल ने गठित की 15 सदस्यीय कमेटी

- बारहवीं में 21 सेंटर्स पर एग्जाम देंगे टोटल 11,666 कैंडीडेट्स

VARANASI:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दसवीं व बारहवीं का एग्जाम दो मार्च से स्टार्ट होंगे। सुबह दस बजे से दोपहर क्.फ्0 बजे तक होने वाला यह एग्जाम दस अप्रैल तक चलेगा। एग्जाम में चीटिंग रोकने के लिए प्रिंसिपल की क्भ् सदस्यीय एक कमेटी गठित कर दी गई है जो कि फ्लाइंग स्क्वॉड का काम करेगी।

ख्क् सेंटर्स पर होगा एग्जाम

सीबीएसई के दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मात्र ख्,8ब्भ् कैंडीडेट्स हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि मैक्सिमम स्कूल हाईस्कूल में होम एग्जाम करा रहे हैं। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डालिम्स के प्रिंसिपल वीके मिश्र ने बताया कि बारहवीं में टोटल क्क्,म्म्म् रजिस्टर्ड कैंडीडेट्स के लिए डिस्ट्रिक्ट में टोटल ख्क् सेंटर्स बनाए गए हैं। बोर्ड ने छात्रों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। वहीं प्राइवेट कैंडीडेट्स अपने पुराने एडमिट कार्ड के आधार पर संबंधित सेंटर्स से नया एडमिट कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अटेस्टेड फोटो सबमिट करना कम्पलसरी है। इस बार बोर्ड के दसवीं के एग्जाम के लिए क्म् सेंटर्स बनाए गए हैं।

ये हैं एग्जाम सेंटर्स

सेंट्रल ¨हदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल ¨हदू ग‌र्ल्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय- डीरेका, डालिम्स सनबीम-रोहनिया, सनबीम एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय- बीएचयू, केंद्रीय विद्यालय फ्9 जीटीसी, संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, सनबीम स्कूल-वरूणा, सनबीम स्कूल-भगवानपुर, लिटिल फ्लॉवरव हाउस- ककरमत्ता, तुलसी विद्या निकेतन, ग्लेनहित एकेडमी मंडुआडीह, सनबीम स्कूल-लहरतारा, हैप्पी होम स्कूल, स्वामी हरसेवानंद स्कूल-गड़वाघाट, एसएस पब्लिक स्कूल, एबी रालैंड स्कूल, दयावती मोदी एकेडमी-रामनगर।