-जनवरी के लास्ट तक जारी हो सकती है अधिसूचना

-सबसे अधिक काशी विद्यापीठ और सबसे कम बड़ागांव में हैं बीडीसी

-फरवरी के प्रथम सप्ताह तक होगा मतदान

VARANASI

जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद अब ब्लॉक प्रमुख की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन जहां ब्लॉक प्रमुख के लिए होने वाले मतदान की तैयारी में जुटा है, वहीं प्रत्याशी अपनी जीत की रणनीति बनाने में लगे हैं। जिले में आठ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कड़ी टक्कर है। हालांकि कुछ प्रत्याशी मतदान से पहले ही निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनने की लालसा के साथ जोड़-तोड़ में जुटे हैं। ब्लॉक प्रमुख के लिए जनवरी के लास्ट वीक तक अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।

फरवरी में हो जाएंगे डिसाइड

अपराजिता सोनकर के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गर्मजोशी तेज हो गई है। ब्लॉक प्रमुख का फैसला बीडीसी का मत करेगा। काशी विद्यापीठ ब्लॉक में सबसे अधिक बीडीसी और बड़ागांव में सबसे कम बीडीसी हैं। सेवापुरी ब्लॉक में क्क्9, चिरईगांव ब्लॉक में क्भ्ब्, आराजी लाइन ब्लॉक में क्8क्, पिण्डरा ब्लॉक में क्फ्8, चोलापुर ब्लॉक में क्क्9, काशी विद्यापीठ ब्लॉक में ख्फ्म्, बड़ागांव ब्लॉक में क्क्म् और हरहुआ ब्लॉक में क्फ्म् बीडीसी हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजाराम वर्मा ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारी चल रही है। जनवरी के लास्ट वीक तक अधिसूचना जारी होने और फरवरी के पहले सप्ताह तक चुनाव होने की उम्मीद है। वहीं सभी ब्लॉक में प्रमुख को लेकर सदस्यों के बीच रणनीति बननी शुरू हो गयी है। कई प्रत्याशी सपोर्ट के लिए पॉलिटिकल पार्टी के भी चक्कर लगा रहे हैं।