-घमहापुर गांव में राशन की दुकान पर एसडीएम का छापा, जांच के बाद कार्रवाई का आदेश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

साहब, कार्ड पर पूरा राशन मिलता है, मगर हकीकत में उसकी मात्रा कम होती है। कुछ ऐसी ही शिकायत पर एसडीएम गुरुवार को अपने पूरे दलबल के साथ काशी विद्यापीठ ब्लॉक के घमहापुर गांव पहुंचीं। गांव में उन्होंने पहले लोगों से बयान लिया और मामले की सच्चाई जान लोहता थाने में कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर कराने का निर्देश दिया।

मिलता ही नहीं है केरोसिन ऑयल

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर हो रही कालाबाजारी को लेकर डीएम विजय किरन आनंद काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उनके निर्देश पर अधिकारियों को हर छोटी शिकायत पर जांच करने का आदेश है। इसी के तहत घमहापुर गांव से मिली शिकायत पर एसडीएम सदर आर्यका अखौरी टीम के साथ पहुंचीं। उन्होंने 169 लोगों से बयान लिया, जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें खाद्यान्न मात्रा से कम मिलता है। साथ ही खाद्यान्न की कीमत भी मूल्य दर से अधिक मांगी जाती है। राशन की दुकान से केरोसिन ऑयल भी नहीं मिलता है। एसडीएम सदर ने मामले की पूरी जानकारी डीएम को दी और उनके निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। एसडीएम के साथ टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामजतन यादव, लक्ष्मण राम, योगेंद्र यादव समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।