वाराणसी (ब्यूरो)मणिकर्णिका घाट पर गुरुवार की शाम बड़ा हादसा होने से टल गयाचिमनी शवदाह गृह के नीचे लकड़ी के भंडार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गईदो घंटे तक लकड़ी से आग की लपटें निकलने से तेज आवाज आती रहीलोग शव लेकर इधर-उधर भागने लगेउपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बंद करा दी गईदो घंटे बाद क्षेत्रीय लोगों की मदद और गंगा में पंप लगाकर आग पर काबू पाया गयादुकानदारों ने डायल 112, फायर ब्रिगेड और चौक पुलिस को सूचना दीफायर ब्रिगेड ने गली में गाड़ी जाने की असमर्थता जताई लेकिन दो पंप लेकर जवान तत्काल पहुंचेक्षेत्रीय लोगों के सहयोग से गंगा में पंप लगाकर आग पर काबू पाया गया.

अप्रिय घटना नहीं घटी

चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि संजय की दुकान में आग लगी थीउस दुकान में 400 ङ्क्षक्वटल लकड़ी थीबिना फायर बिग्रेड के आग पर काबू पाना संभव नहीं थादो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गयाकिसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.

आग बुझाने की व्यवस्था नहीं

घाट पर भारी मात्रा में लकड़ी रखी रहती हैदुकानदारों को आग बुझाने वाले यंत्र रखने का निर्देश दिया गया लेकिन कोई दुकानदार रखता नहीं हैआग की लपटें देख लोगों के होश उड़ गएपुलिसकर्मी बार-बार दुकानदारों से आग बुझाने वाले यंत्र मांगते रहे लेकिन किसी के पास नहीं थायही नहीं आसपास के गेस्ट हाउस में भी यही हाल था.