वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद दर्शन-पूजन करने और इसकी भव्यता निहारने के लिए लाखों श्रद्धालु आ रहे हैंउनकी सुरक्षा के लिए धाम में कई इंतजाम किए गए हैं, लेकिन अभी तक फायर स्टेशन नहीं बन सका हैइतने विशाल परिसर में इसके लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं हो सका हैइसके चलते अग्नि सुरक्षा के लिए जरूरी संसाधन नहीं लगाए जा पा रहे हैंवर्तमान समय में अग्निशमन कर्मियों को अस्थायी तौर पर इंतजाम करना पड़ता हैफायर स्टेशन के स्थायी भवन का इंतजाम करने के लिए अग्निशमन विभाग ने स्थानीय अधिकारियों के बाद एडीजी सुरक्षा को पत्र लिखा है.

लगे हैं तीन पंप

विश्वनाथ धाम में करीब डेढ़ लाख लीटर का भूमिगत वाटर टैंक बनाया गया हैटैंक के पास तीन पंप हैंइनमें से दो 2280 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) के हैंएक 180 एलपीएम का हैपूरे परिसर में 87 फायर हाइड्रेंट लगे हैंइसमें एक्सटर्नल 41 और इंटरनल 46 फायर हाइड्रेंट हैंइनमें होज बाक्स कपङ्क्षलग के साथ हैं। 46 होजरील कार्यशील दशा में हैं.

लगाए गए स्मोक डिटेक्टर

आग लगने की सूचना जल्द से जल्द मिल सके, इसके लिए 494 स्मोक डिटेक्टर लगाए गए हैंसाथ ही 46 हीट डिटेक्टर भी हैंछोटी आग को तत्काल काबू करने के लिए अलग-अलग तरह के करीब 224 फायर एक्सङ्क्षटग्विशर पूरे परिसर में लगे हैं

नीलकंठ भवन में बनना था फायर स्टेशन

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार काशी विश्वनाथ धाम का नीलकंठ पवेलियन भवन को फायर स्टेशन बनाया जाना थाइसके नीचे ही भूमिगत टैंक हैअभी अस्थायी तौर पर दीक्षित भवन में एक कमरा से अग्निशमन केंद्र संचालित हो रहा हैइस कमरे तक मशीनें नहीं पहुंच पाती हैंइसलिए उन्हें चेतगंज फायर स्टेशन पर रखा गया है.

247 की बचाई जान

फायर ब्रिगेड ने बीते साल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 243 रेस्क्यू कार्य से 247 लोगों की जान बचाईतेज धूप या अन्य वजहों के कई बार उम्रदराज श्रद्धालु धाम में अचेत होकर गिर पड़ते हैंअग्निशन कर्मी उन्हें रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाते हैं

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आग लगने की वजह से उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति से बचाव के लिए उपकरण लगाए गए हैंआपात स्थिति में उनके उपयोग के लिए स्थायी फायर स्टेशन होना अनिवार्य हैऐसा न होने से रिस्पांस टाइम बढ़ जाता हैआपात स्थिति में यह खतरनाक है.

आनंद ङ्क्षसह राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी