वाराणसी (ब्यूरो)उत्तर प्रदेश में अगरबत्ती और सुगंध उद्योग के पहले एक्सपो की भव्य शुरुआत शनिवार को भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी में हुईदीनदयाल हस्तशिल्प कला संकुल में सुगंध उद्योग से संबंधित देशभर के धूपबत्ती और सुगंध उत्पादकों ने शिरकत की, जिससे पूरा बनारस महक उठासुगंध उद्योग की मासिक पत्रिका सुगंध इंडिया द्वारा 22 और 23 जून 2024 को आयोजित सुगंध इंडिया एक्सपो काशी-24 में देशभर के प्रमुख धूपबत्ती व सुगंध उत्पादकों ने एक्सपो में अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन कियादेश में धूपबत्ती उद्योग से संबंधित यह पहला बड़ा आयोजन है, जो बनारस में संपन्न हुआएक्सपो में अगरबत्ती और सुगंध उद्योग से संबंधित देशभर के सैकड़ों प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिटेलर्स, रॉ मैटेरियल सप्लायर्स के अलावा मशीनरी तथा फ्रेगरेंस मैन्युफैक्चरर्स और पैकेजिंग एक्सपर्ट एवं सप्लायर्स शामिल हुए.

50 से ज्यादा स्टॉल

एक्सपो में 50 से अधिक स्टॉल लगे हैं, जहां एक से बढ़कर एक अगरबत्ती, धूप और फ्रेगरेंस के मिले-जुले सुगंध से चारों तरफ अद्भुत माहौल बन गया हैइन स्टॉल में मोगरा अगरबत्ती, चंदन अगरबत्ती, गुलाब अगरबत्ती समेत कई फ्रेगरेंस की अगरबत्ती शामिल थीएक्सपो रविवार यानी आज शाम 6 बजे तक रहेगा.

प्रमुख कंपनियां हुईं शामिल

सुगंध इंडिया पत्रिका के संपादक और एक्सपो के आयोजक आरिफ फारुकी ने शनिवार को सुगंध इंडिया एक्सपो 2024 की शुरुआत के मौके पर बताया कि एक्सपो में सुगंध उद्योग के बड़े केंद्रों कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की प्रमुख कंपनियां और उनके प्रमुख शामिल हुए हैंइसके अलावा उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में उत्पादक और डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हुए हैंउन्होंने बताया कि यह आयोजन सुगंध इंडिया पत्रिका के अलावा बेंगलुरु की प्रीमियम अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी बालाजी मुख्य प्रायोजक हैसह प्रायोजक में देव दर्शन, सरस्वती और ओरिएंटल एरोमेटिक्स मुंबई जैसी प्रसिद्ध कंपनियां शामिल हैं.

डेढ़ हजार से अधिक कारोबारी शामिल

एक सवाल के जवाब में आरिफ फारुकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ी आबादी वाला राज्य है, जहां तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा हैऐसे में देशभर की कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करना चाहती हैंइस लिहाज से यह एक्सपो कामयाब रहा हैशनिवार को देशभर के डेढ़ हजार से अधिक कारोबारी आयोजन में शामिल हुए और कारोबार संबंधी चर्चा की एवं व्यापारिक संबंध बनाए.