-शंकुलधारा पोखरे में मछलियों के मरने से लोगों में नाराजगी

VARANASI

गुरुवार को शंकुलधारा पोखरे में प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद शुक्रवार की सुबह तालाब में सैकड़ों की संख्या में मछलियां मृत पड़ी मिलीं। जिसे देखते ही इलाके के लोगों में प्रशासन के फैसले के विरोध में गुस्सा साफ झलक रहा था। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि इस पौराणिक तालाब में कई सारे जल जीव रहते हैं और कभी भी उनकी मौत इतनी बड़ी संख्या में नहीं हुई लेकिन प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद ये जो हुआ वो ठीक नहीं है।

नाव को बता रहे हैं वजह

क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि मछलियों के मरने की वजह प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाब में बढ़ा प्रदूषण है। जबकि जोनल अधिकारी आदमपुर और पशु चिकित्साधिकारी डॉ। मोहम्मद असलम अंसारी का कहना है कि मछलियों की मौत प्रदूषण से नहीं बल्कि तालाब में उतरी एनडीआरएफ की नाव में लगी पंखियों के कारण हो रही है। मोटर से चलने वाली इन पंखियों के सम्पर्क में आने से मछलियां मरी हैं। क्योंकि मछलियों के ऊपर कटने के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस बाबत भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी अतुल यादव से कहा गया है कि एनडीआरएफ की नाव को अनावश्यक न चलाया जाये।