वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ विमानन कंपनियों ने अपनी विमान सेवाओं को बढ़ाना शुरू कर दिया हैलाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फरवरी माह के अंत और मार्च में कई विमान सेवाएं बढ़ाई जाएंगीस्पाइसजेट एयरलाइंस ने वाराणसी एयरपोर्ट से देहरादून के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने की घोषणा एक मार्च से की हैश्रीकाशी विश्वनाथ धाम (वाराणसी) से केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) जाने के लिए कोई विमान संचालित नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही हैवहीं, हवाई मार्ग से जाने के लिए वाया दिल्ली8 होकर यात्री देहरादून जा रहे हैंविमान यात्री ट्रेन और सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं

सप्ताह में पांच दिन सेवा

स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक ने बताया कि स्पाइसजेट का विमान एसजी 3762 देहरादून से 11.50 बजे उड़ान भरेगा जो 1.40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट उतरेगायही विमान एसजी 3765 बनकर दोपहर 2.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो 3.40 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर उतरेगायह विमान सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगाइस विमान का वाराणसी से देहरादून के बीच का किराया 4500 रुपये से अधिक और देहरादून से वाराणसी के बीच 4200 से अधिक रुपये किराया होगा

चेन्नई की सेवा चार मार्च से

स्पाइस जेट की देहरादून और बाराणसी के बीच एक मार्च से विमान सेवा शुरू होने के साथ चार मार्च से वाराणसी और चेन्नई के बीच भी विमान सेवा शुरू हो रही हैस्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश ङ्क्षसह ने बताया कि स्पाइस जेट का विमान सुबह 8.30 बजे चेन्नई से चलकर 10.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा, फिर यही विमान 11.20 बजे वाराणसी से चलकर 13.30 बजे चेन्नई पहुंचेगाविमान का किराया करीब 6500 रुपये होगी.