VARANASI

वह दिन दूर नहीं जब कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर भी पैसेंजर्स फूड प्लाजा का मजा ले सकेंगे। जून लास्ट तक खुलने वाले फूड प्लाजा में पैसेंजर्स को मनपंसद गरमागरम भोजन उपलब्ध होगा। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसके लिए इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने टेंडर प्रॉसेस पूरा कर लिया है। नई दिल्ली की एक एजेंसी ने मौके पर सिविल कार्य भी स्टार्ट कर दिया है। फिलहाल, प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही फूड प्लाजा है। प्लेटफॉर्म पर खुलने वाले फूड प्लाजा के मीनू में शामिल सादी थाली में चार रोटी, दो सब्जी, दाल, चावल, अचार व दही, वहीं नॉनवेज थाली भी उपलब्ध कराई जाएगी। इनके अलावा पैक खाना भी मिलेगा। साउथ इंडियन में सांबर बड़ा, मसाल डोसा, इडली, उत्तपम आदि। समोसा, पकौड़ा, चाय-काफी, कोल्ड ड्रिंक्स में शीतल पेय, लस्सी, रेल नीर आदि मिलेंगे। चीफ एरिया मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव का कहना है कि नेक्स्ट स्टेप में प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर भी फूड प्लाजा खोले जाने हैं। आईआरसीटीसी बनारस में और बेहतर सर्विस देने का प्रयास कर रही है। इनमें फूड प्लाजा एक कड़ी है।