-ठगों ने लोगों से पैसे ऐंठने के लिए अपनाया नया फंडा

-लड़कियां facebook पर फेक ID बनाकर लड़कों से दोस्ती गांठने के बाद उन्हें बना रही हैं बेवकूफ

-विदेशों से कीमती सामान भेजने का झांसा देकर कस्टम विभाग से माल छुड़ाने के नाम पर बैंक खाते में डलवा रही हैं रुपये

VARANASI

लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रहने वाले ऋषि जायसवाल को फेसबुक के जरिए लंदन की रहने वाली एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बातचीत बढ़ी और दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि लड़की ने ऋषि को महंगे कपड़े, जूते व सोने की चेन संग ब्रांडेड घड़ी गिफ्ट में भेजने की बात कहकर उससे उसका पता तक ले लिया। इसके कुछ दिनों बाद ऋषि को दिल्ली एयरपोर्ट स्थित कस्टम विभाग के नाम से कॉल आई और अपने को ऑफिसर बताते हुए एक महिला ने उससे लंदन से आये सामान के बदले में 28 हजार रुपये बैंक खाते में फाइन के रूप में जमा करने को कहा। जिसके बाद ऋषि ने खाते में पैसे तो डाल दिए लेकिन उसे न तो सामान मिला और न ही वो फेसबुक एकाउंट जिस पर वो लंदन वाली लड़की से चैट करता था। ये ठगी का वो नया तरीका है जिसे आजकल लड़कियों ने यूथ को टारगेट करने के बाद उनसे रुपये ऐंठने के लिए इजाद किया है।

दोस्ती का झांसा दे ऐंठ रही रुपये

जांच के नाम पर सिर्फ दिलासा

हाईफाई ठगों के नेटवर्क से जुड़े लोग ठगी के लिए डेली कोई न कोई नया तरीका तलाश रहे हैं। अब ठगों ने कस्टम विभाग के नाम पर रुपये ऐंठने के लिए ये नायाब तरीका चुना है। लड़कियां फेसबुक के जरिये कम उम्र के लड़कों को दोस्ती का झांसा देकर उनसे आसानी से रुपये निकलवा ले रही हैं और उसके बाद गायब हो जा रही हैं।

न दें अनजाने को response

-फेसबुक और टिवट्र पर अनजान चेहरों से अलर्ट रहें

- खासतौर पर लड़कियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट से

- ग‌र्ल्स की फेक आईडी बनाकर ठग लोगों को टारगेट कर रहे हैं

- चैट में खुद को बताते हैं विदेश का रहने वाला

- इसके बाद बढ़ाते हैं दोस्ती और फिर लगा देते हैं चूना

Gift के नाम पर हो रहा खेल

- फेसबुक पर दोस्ती बढ़ाने के बाद गिफ्ट भेजने की बात कहकर ठग बनाते हैं अपना शिकार

- विदेश से लाखों रुपये का गिफ्ट एयरपोर्ट पर कस्टम से पकड़े जाने की आती है कॉल

- फाइन के तौर पर ख्भ् से फ्भ् हजार रुपये बैंक खाते में ठग कराते हैं जमा

- रुपये डाले तो कस्टम के नाम पर आई कॉल का नंबर और फेक आईडी बनाकर चैट करने वाली युवती का फेसबुक एकाउंट भी हो जाता है बंद

ठगी को लेकर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि ठग बहुत ज्यादा चालाक हो गए हैं और डेली नये नये तरीकों से ठगी कर रहे हैं। इनको पकड़ने के लिए सर्विलांस और टेक्निकल टीम जुटी हुई हैं।

त्रिभुवन सिंह, एसपी क्राइम