-मंडलीय हॉस्पिटल में आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं के लिए एसआईसी ने की पहल

-वीमेंस हॉस्पिटल में भी फ्री में ब्लड कराया जाएगा अवेलेबल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जननी सुरक्षा योजना के तहत अब एसएसपीजी मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा में प्रेग्नेंट लेडी को खून के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके तीमारदारों को डोनर की खोज नहीं करनी पड़ेगी, खून के बदले खून देने की प्रथा भी नहीं दोहराई जाएगी। गरीब तबके की प्रेग्नेंट लेडी को फ्री में ब्लड अवेलेबल कराया जाएगा। मंडलीय हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ। सीपी कश्यप ने यह पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को फ्री में खून उपलब्ध कराने का डिसीजन लिया है। औसतन दिन भर में पंद्रह से बीस की संख्या में होने वाले डिलेवरी केसेज में ब्लड को लेकर सबसे अधिक परेशानी डॉक्टर्स से लेकर खुद पेशेंट्स को भी झेलनी पड़ती है। हालांकि इस बेहतरीन पहल से कई तरह की परेशानियां छूमंतर हो जाएंगी।

हर किसी को नहीं मिलेगा खून

मंडलीय हॉस्पिटल में हर किसी को यह सुविधा नहीं मिलेगी। सुविधा का लाभ उन्हीं को दिया जाएगा जो वाकई में गरीब-बेसहारा होंगे। जिनके साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं होगा। डोनर का विकल्प तैयार करना जिनके लिए असंभव होगा उन्हें फ्री में खून का लाभ दिया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। वीमेंस हॉस्पिटल में भी फ्री ब्लड अवेलेबल कराया जाएगा।

आर्थिक रूप से कमजोर दिखने वाली गर्भवती महिलाओं को फ्री में ब्लड दिया जाएगा। ताकि उनके इलाज में कोई बाधा न आ सके।

डॉ। सीपी कश्यप

एसआईसी

एसएसपीजी मंडलीय हॉस्पिटल,

कबीरचौरा