वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में साइबर क्राइम का एक अलग तरह का पैटर्न सामने आया हैमहिला ही नहीं अब बीएचयू की छात्राओं पर ब्लैकमेलरों की नजर पड़ चुकी हैगिरफ्त में आते ही सबसे पहले ये वीडियो बनाते हैं, इसके बाद मामला ब्लैकमेलिंग से शुरू होकर सेक्सटॉर्शन तक पहुंच जाता हैदो ऐसे ही शातिर ब्लैकमेलरों की कारस्तानी सामने आई है, जिसे जानकार आप भी चौंक जाएंगेये शातिर खुद को लखनऊ का डीआईजी अफसर बताकर स्टूडेंट के न्यूड वीडियो शूट कर लेते थेइसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थेनरिया के एक कारोबारी ने हद ही कर दीपहले उसने महिला से दोस्ती कीमेलजोल बढ़ते ही कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर अश्लील वीडियो बना लियाइसके बाद वह करीब पांच साल से महिला के साथ रेप करता रहाइस दौरान ब्लैकमेल कर महिला से 80 लाख रुपये भी ले लिया.

पहला मामला : दो साइबर क्रिमिनल अरेस्ट

बीएचयू की दो छात्राओं ने लंका थाने में केस दर्ज कराया तो ब्लैकमेलिंग से सेक्सटॉर्शन तक पूरा मामला सामने आयाछात्रा की तहरीर पर कमिश्नरेट पुलिस ने इस संबंध में दो साइबर क्रिमिनल को अरेस्ट किया हैझांसी जिले के गुरसराय इलाके के सरसेड़ा में रहने वाला चंद्रपाल परिहार खुद को डीआईजी बताता थाउसका साथी सगरा का मोहम्मद नासिर वीडियो तैयार करने में मदद करता थालड़कियों से वसूले गए रुपए भी नासिर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे.

छात्रा को ऐसे बनाते थे शिकार

चंद्रपाल परिहार खुद को डीआईजी अफसर अंकित गुप्ता कहता थाअपने वाट्सएप नंबर की डीपी पर उसने डीआईजी लिख रखा थाकॉलेज-यूनिवर्सिटी की छात्राओं और महिलाओं को वॉट्सएप कॉल करता थानंबर इंटरनेट की मदद से हासिल करता थाकॉल करके चंद्रपाल कहता था, मैं लखनऊ से बोल रहा हूंतुम्हारी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैतुम न्यूड होकर अपनी बॉडी मैच कराओइधर से एक महिला पुलिसकर्मी वीडियो कॉल पर तुम्हारी बॉडी मैच करेगीतुम्हारे पास जल्द ही लोकल पुलिस भी जाएगीस्टूडेंट्स के मना करने पर उन्हें धमकाता था कि सहयोग नहीं करोगी, तो कानूनी पचड़े में फंस जाओगीक्रिमिनल का सपोर्ट करने का केस तुम्हारे खिलाफ भी चलाया जाएगाइसके बाद लड़की मजबूर हो जाती थीडर कर वॉट्सएप कॉल पर लड़की न्यूड हो जाती थीफिर चंद्रपाल फोटो और वीडियो बना लेता थाइसके बाद चंद्रपाल उसी फोटो या वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर नासिर के बैंक अकाउंट में पैसा मंगवाता थादो मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस और बैंक अकाउंट की मदद से दोनों को ट्रेस कर पकड़ा है.

दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगीचंद्रपाल और नासिर ने वाराणसी के अलावा और किन शहरों में ऐसे अपराध किए हैं, ये पता किया जा रहा है.

- ए सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर

दूसरा मामला : दोस्ती, रेप फिर ब्लैकमेलिंग

सारनाथ थाना में लखनऊ की महिला ने तहरीर दी हैमहिला ने आरोप लगाया कि वह साल 2016 में रोहनिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल में काम करती थीअप्रैल 2016 में स्कूल के कार्यक्रम में प्रशांत से मुलाकात हुईबातचीत में पता लगा कि प्रशांत मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र स्थित एक आश्रम के गुरुजी का शिष्य हैमेरे भी गुरु वही हैंहम दोनों में बातचीत होने लगीधर्म और आध्यात्म की बातों के बहाने बातचीत का सिलसिला बढ़ता गयाहम दोनों एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानने लगेजनवरी 2017 को प्रशांत हमारे घर पर शराब और कोल्ड ड्रिंक लेकर आयामैंने प्रशांत को बताया कि मैं शराब नहीं पीती हूंइसके बाद प्रशांत ने चालाकी से कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर हमें पिला दियाबेहोश होने के बाद रेप किया और वीडियो भी बना लियाहोश में आने पर विरोध करने पर प्रशांत ने फोटो और वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दीइसके बाद प्रशांत अक्सर हमारे घर पर आकर रेप करता थाइन सबसे परेशान होकर मैंने अपनी नौकरी छोड़ दीएक जिम में पार्टनरशिप भी छोड़कर अगस्त 2017 में वापस लखनऊ चली गईप्रशांत हमारी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगाइस वजह से मुझे वापस लखनऊ से वाराणसी आना पड़ा.

2017 से 2021 के बीच लिया 80 लाख रुपए

पीडि़ता ने बताया कि वाराणसी में अक्टूबर 2017 में उन्होंने जिम खोलने का निर्णय लियाप्रशांत भी उसमें 50 प्रतिशत का पॉर्टनर बनने को कहाजिम में उन्होंने 42 लाख 17 हजार 744 रुपए इन्वेस्ट कियाजिम चलने लगा, तो प्रशांत हमारे पैसे से मौज-मस्ती करने लगामार्च 2018 में प्रशांत ने बियर शॉप खोली तो उनसे 6 लाख 12 हजार 437 रुपए लियाप्रशांत ने हरहुआ में ट्रैक्टर एजेंसी खोली, तो उनसे 26 लाख 27 हजार रुपए लियाउसी दौरान प्रशांत ने अपने चाचा के बैंक अकाउंट में 55 हजार रुपए ट्रांसफर करायाइसके अलावा महंगे गिफ्ट और घूमने-फिरने में प्रशांत ने उनसे 4 लाख 82 हजार 696 रुपए खर्च कराएफोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा। 2 दिसंबर 2019 को प्रशांत ने हमारे साथ काफी मारपीट की तो वह एक बार फिर वापस लखनऊ लौट गईइसके बाद प्रशांत से अपने रुपए वापस मांगना शुरू किया तो वह आनाकानी करने लगाजून 2021 में पूरा पैसा लौटाने की बात कहकर और बिजनेस में घाटे का हवाला देकर प्रशांत ने मुझसे 10 लाख रुपए फिर लिएआरोपी वाराणसी के नरिया क्षेत्र का रहने वाला एक कारोबारी हैमहिला की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने की पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया