-28 से 30 मार्च तक होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन की तैयारी हुई तेज

-सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधियों को कराया जाएगा काशी दर्शन

VARANASI

जी-ख्0 देशों का सम्मेलन शहर में ख्8 से फ्0 मार्च तक होगा। इसमें शामिल होने आ रहे जी-ख्0 ग्रुप के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के बीच विचारों के आदान-प्रदान के साथ ही उन्हें काशी दर्शन की योजना भी बनायी गयी है। मेहमानों के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। नगर निगम ने भी कमर कस ली है। प्रतिनिधियों को गंगा में नौका विहार व गंगा आरती अवलोकन का कार्यक्रम तय किया गया है।

गंगा आरती में भी होंगे शामिल

नगर आयुक्त डॉ। श्रीहरि प्रताप शाही के अनुसार जी-ख्0 देशों के सदस्य अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट के बीच नौका विहार करेंगे। इस दौरान गंगा के घाटों का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। इसके बाद शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि जी-ख्0 देशों के सदस्यों का जो कार्यक्रम तय हुआ है उसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर आयुक्त न गंगा के घाटों की मुकम्मल सफाई के साथ नगर के प्रमुख मार्गो की सफाई का निर्देश जारी करते हुए चेताया है कि काम में किसी प्रकार की कमी मिली तो कार्रवाई होगी। कहा कि बड़ी जिम्मेदारी है कि विश्व समुदाय के समक्ष स्वच्छ काशी का स्वरूप निखर कर सामने आए। बनारस के ऐतिहासिक क्षेत्र पक्के महाल में आने वाले क्ब् वॉर्डो में विशेष सफाई कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए सफाई की जिम्मेदारी उठा रही आईएलएफएस को भरोसा दिलाया है कि जिस संसाधनों की जरूरत होगी वह नगर निगम उपलब्ध कराएगा।