गंगा के हर घाट पर सफेद लाइट्स पर लगाये जायेंगे पीले मास्क

योजना चरणबद्ध लेगी आकार, प्रथम चरण में दस घाट, तीन माह में 84 घाट

VARANASI

बनारस के गंगा घाटों को एक बार फिर से पीला करने की तैयारी है। जी हां इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। बनारस के गंगा घाटों पर लगे सफेद एलईडी लाइट्स पर पीला मास्क पहनाया जा रहा है। ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरुण कुमार शर्मा व आईपीडीएस योजना की कार्यपालक अधिकारी राधिका झा ने सर्किट हाउस में आईपीडीएस योजना की समीक्षा करते इस बाबत निर्देश दिए। संयुक्त सचिव ने कहा कि बनारस के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए घाटों समेत ऐतिहासिक धरोहरों के पास पीली लाइट ही लगाई जाएगी। बताया कि इस कार्य में बहुत ज्यादा खर्च नहीं होने जा रहा क्योंकि सफेद एलईडी लाइट पर ही पीले रंग का मास्क लगाया जा रहा है। इस मास्क को मिनिस्ट्री ने इजाद किया है।

ट्रायल में दस घाट

ट्रायल के तौर पर मान मंदिर घाट पर पीली लाइट लगा दी गई। अब प्रथम चरण में दस घाटों को लिया गया है। चयनित इन घाटों पर पीली लाइट लगने के बाद अधिकतम तीन माह के अंदर सभी 8ब् घाटों पर पीली लाइट लगा दी जाएगी। बताया कि यह कार्यवाही ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के निर्देशन में हो रहा है। बनारस दौरे पर जब केंद्रीय मंत्री आए थे तो यहां के लोगों ने घाटों के ऐतिहासिक महत्व के सापेक्ष पीली लाइट को उपयुक्त बताया था। केंद्रीय मंत्री ने हरिश्चंद्र घाट पर जाकर मौका-मुआयना किया और सफेद व पीली लाइट के अंतर को महसूस किया। इसके बाद पीली लाइट लगाने का निर्देश दिया।