-गंगा के और आरती दर्शन के लिए तीन घाटों पर लगेंगी जेटी

-विभाग ने नगर निगम को बनाया कार्यदायी संस्था

VARANASI

गंगा के और आरती दर्शन के लिए पर्यटन विभाग गंगा में तीन जेटी लगाएगा। इस पर म्8 लाख रुपये खर्च होंगे। जेटी लगाने के लिए दशाश्वमेध, शीतला व अस्सी घाट का चयन किया गया है। टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी है। इसके पहले पिरामिल फाउंडेशन की ओर से गंगा में तीन जेटी लगवाया जा रहा है। उम्मीद है कि ये तीनों जेटी मार्च के अंत तक व मई महीने तक हर हाल में लग जाएगा।

दुरुस्त होंगी छतरियां

नगर निगम की ओर से जेटी का काम कराने के बाद मई तक इसे चयनित घाटों पर लगा दिया जाएगा। चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह ने बताया कि तीनों जेटी को मई तक हर हाल में लगा दिया जाएगा। इसके बाद घाटों पर छतरी, चौकी आदि को भी दुरुस्त करने के साथ पानी की प्रॉपर व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए घाटों पर कई वॉटर कूलर भी लगाये जाएंगे। जेटी लग जाने के बाद घाटों पर बाहरी हिस्से में नावें बंधी रहेंगी। अभी तक जहां नावों को रखने के लिए नाविकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं, वह काफी हद तक दूर हो जाएंगी। जेटी का आकार बहुत बड़ा नहीं होगा ताकि नावों के संचालन में किसी तरह की परेशानी हो। जेटी की लंबाई क्भ् और चौड़ाई पांच मीटर होगी। इस बाबत रीजनल टूरिज्म ऑफिसर रवींद्र मिश्र का कहना है कि दशाश्वमेध, शीतला व अस्सी घाट पर जेटी लगाने के लिए नगर निगम को म्8 लाख रुपये अवमुक्त किया जा चुका है। निगम में इसके लिए टेंडर भी हो चुका है।