वाराणसी (ब्यूरो)गंगा बनारस में कलर चेंज कर रही हैकिनारे के पानी काला पडऩे लगा हैइसे देखकर यहां चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैस्थानीय लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैंकोई कह रहा है कि सीवेज पानी से कलर चेंज हो रहा है तो कोई इसे श्मसान घाट से निकलने वाली राख को कारण बता रहा हैउधर, अधिकारी कह रहे हैं कि टीम भेजकर जांच कराई जाएगी की आखिर पानी का कलर क्यों चेंज हो रहा है

हालांकि, देर शाम तक बहस के बाद भी स्पष्ट नहीं हो सका कि गंगा का किनारा कैसे काला हो गयामणिकर्णिका घाट, ङ्क्षसधिया घाट, बालाजी घाट, रामघाट, गंगा महल घाट से किनारे गंगा का पानी काला देखा गयासबसे अधिक काला पानी गंगा महल घाट के पास थाइस बाबत जल निगम के गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के परियोजना प्रबंधक एसके रंजन ने कहा कि फिलहाल, गंगा में पक्के घाट की ओर से कोई सीवेज नहीं जा रहा हैजलासेन घाट का पंप भी मुकम्मल तौर पर चल रहा हैतकनीकी जानकारी साझा कीकहा कि यदि पंप बंद हो जाता है तो सीवेज बैक फ्लो करता है। 24 घंटे सातों दिन पंप कर सीवेज को दीनापुर स्थित एसटीपी तक भेजा जा रहा हैउन्होंने कहा कि यदि गंगा का पानी काला हुआ है तो कोई दूसरा कारण हो सकता हैदूसरी ओर घाट किनारे कुछ जानकार लोगों का कहना है कि बहाव कम होने से किनारे की गंदगी, महाश्मशान घाट से निकली राख बह नहीं रही हैबहाव कम होने का कारण श्रीकाशी विश्वनाथ धाम निर्माण के लिए ललिता घाट पर बनाया गया प्लेटफार्म है जिसे किनारे गंगा में घुस कर बनाया गया हैइससे किनारे की ओर बहाव कम हुआ हैइससे राख व अन्य गंदगी के कारण गंगा का पानी काला नजर आ रहा हैवहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शहर की सीवर लाइन गंगा की ओर आती हैबहुत से ऐसी लाइनें जो अब भी बंद नहीं हुई हैं जिसकी गंदगी गंगा में जा रही हैबहाव कम होने से किनारे काला पानी नजर आ रहा है

काले पानी की होगी जांच

परियोजना प्रबंधक एसके रंजन ने कहा कि यदि गंगा का पानी किनारे की ओर काला हो गया है तो उसकी तकनीकी टीम भेजकर जांच कराएंगेइसके बाद स्पष्ट हो सकेगा कि पानी काला क्यों हुआ है