वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में बह रही गंगा नदी का पानी स्नान के लायक नहीं हैयह चौकाने वाला खुलासा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में ओवरसाइट कमेटी की ओर से पेश एक रिपोर्ट में हुआ हैकमेटी की निगरानी में वाराणसी से लेकर हापुड़ तक करीब 31 जगहों से नमूने लिये गए थेकहीं भी गंगा जल ए श्रेणी यानी पूरी तरह निर्मल नहीं मिलावाराणसी समेत प्रदेश में अधिकतर जगहों पर गंगा का पानी सी और डी श्रेणी में पाया गया हैयह रिपोर्ट बाढ़ से पहले गंगा जल से लिये गए नमूनों के आधार पर है, क्योंकि मौजूदा समय में गंगा में बाढ़ की स्थिति है और पानी में बहाव भी है.

बढ़ाई जा रही तारीख

रिपोर्ट के अनुसार बिना किसी कारण के एसटीपी और सीईटीपी के निर्माण पूरा होने की तारीख भी बढ़ाई जा रही हैसमिति ने एनजीटी से यूपी सराकर के शहरी विकास विभाग, जल शक्ति विभाग और यूपीपीसीबी को समुचित कार्रवाई करने का आदेश देने की सिफारिश की हैरिपोर्ट के अनुसार गंगा जल यूपी, बिहार के बक्सर, पटना, भागलपुर, पश्चिम बंगाल के हवाड़ा-शिवपुर जैसे जगहों पर नहाने योग्य तक नहीं हैउत्तर प्रदेश में नालों की टैपिंग, कॉमन अपशिष्ट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) और सीवेज शोधन सयंत्र (एसटीपी) निर्माण में देरी गंगा और इसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त नहीं होने दे रहा है.

सहायक नदी वरुणा में सुधार नहीं

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसवीएस राठौर की अगुवाई वाली ओवरसाइट समिति ने एनजीटी में अपनी रिपोर्ट पेश की हैइसमें कहा है कि उत्तर प्रदेश में गंगा और इसकी सहायक नदियों के पानी की गुणवत्ता में सुधार का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा हैयहां पर 48 फीसदी नाले का पानी बिना शोधन के गंगा में बहा दिया जाता हैवाराणसी स्थित वरुणा नदी में आसपास के इलाकों का गंदा पानी बिना शोधन के ही जा रहा है.

यूपी में गंगा जल सी और डी श्रेणी में

उत्तर प्रदेश में अधिकतर जगहों पर गंगा जल सी और डी श्रेणी में हैयही हाल इसकी सहायक नदियों वरुणा, गोमती, घाघरा, काली, हिंडन, राप्ती, रामगंगा, बाणगंगा व अन्य का हैइन नदियों का पीने योग्य नहीं है.

कहीं नहीं मिला निर्मल जल

वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बदायूं, कन्नौज, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर, बिजनौर, हापुड़ सहित 31 जगहों पर नमूने लिए गएकहीं भी गंगा जल ए श्रेणी यानी पूरी तरह निर्मल नहीं मिला.

गर्मी के दिनों में हर दिन 50 हजार करते हैं गंगा स्नान

धर्म और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में आए दिन धार्मिक आयोजन होते हैंश्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन से पहले श्रद्धालु गंगा स्नान भी करते हैंसावन के महीने में हर दिन औसतन दो लाख श्रद्धालु स्नान करते हैंसोमवार को यह संख्या दो गुना हो जाती हैवैसे भी गर्मी के दिनों में भी औसतन हर दिन 50 हजार से अधिक लोग स्नान करते हैंकिसी खास पर्व पर यह संख्या पांच लाख से अधिक पहुंच जाती है.

रिवर वॉटर क्वालिटी रिपोर्ट में मिली थी डी कैटेगरी

उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जनवरी 2023 में जारी रिवर वॉटर क्वालिटी रिपोर्ट में बताया गया था कि वाराणसी की गंगा और गोमती का पानी लगातार प्रदूषित होते-होते डी कैटेगरी में पहुंच गया हैइन नदियों के पानी का सिर्फ मछली पालन और इंडस्ट्रियल कूलिंग में ही इस्तेमाल कर सकते हैंरिपोर्ट के अनुसार बनारस और कानपुर में गंगा, गोरखपुर में राप्ती और लखनऊ में गोमती, हर जगह नदी का पानी इस कदर पॉल्यूटेड हो गया है कि इसको पीने के लिए इस्तेमाल तो दूर, हम सभी जगह का पानी दूसरी अहम जरूरतों के लिए भी नहीं कर सकते हैं.

कैटेगरी और इसके इफेक्ट्स

कैटेगरी ए - ड्रिंकिंग वॉटर सोर्स बिना कंवेंशनल ट्रीटमेंट और डिसइंफेक्शन के बाद

कैटेगरी बी - आउटडोर बाथिंग (संगठित)

कैटेगरी सी - ड्रिंकिंग वॉटर सोर्स, कंवेंशनल ट्रीटमेंट और डिसइंफेक्शन के बाद

कैटेगरी डी - वाइल्ड लाइफ और मछली पालन का प्रचार

कैटेगरी ई - इरीगेशन, इंडस्ट्रियल कूलिंग, कंट्रोल्ड वेस्ट डिसपोजल

जरूरत इसकी है

-नदियों के आसपास किसी तरह की धुलाई या सफाई न करें.

-नदियों में एक्वेटिक एनिमल्स भी रहते हैं, इसलिए किसी केमिकल या ई-वेस्ट को उसमें न डालें.

-मरने वाले जानवरों को नदियों में न डालें.

-नदियों में जाने वाले पानी को पहले पॉपर ट्रीटमेंट करने के बाद जाने दें.

-अथॉरिटीज को चाहिए कि नालियों का पानी जहां नदियों में गिरता है, वहां ट्रीटमेंट प्लांट लगाए.

-पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी इसकी रेगुलर मॉनीटरिंग करनी चाहिए.

एनजीटी को पेश की गई ओवरसाइट कमेटी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं हैमेरे पास आएगी तभी ही कुछ कहना संभव होगावर्तमान में गंगा में बाढ़ हैनमूने पहले लिये गए होंगे.

एससी शुक्ला, पॉल्यूशन ऑफिसर वाराणसी