-बिना महिला के चाहे उसे कोई छू नहीं सकता

-छोटे तबके से आने वाले गायत्री को फंसा रही भाजपा सरकार

VARANASI

प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व सपा पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति ने रेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को क्लीन चिट दिया है। इंग्लिशिया लाइन स्थित सपा-कांग्रेस गठबंधन मीडिया सेंटर में मीडिया के समक्ष कहा कि किसी महिला की रजामंदी के बगैर कोई उसे छू भी नहीं सकता। चूंकि मंत्री गायत्री प्रजापति छोटे तबके से आते हैं, इसलिए भाजपा सरकार उनको फंसा रही है।

लिया यू टर्न

इस बयान पर मीडिया के सवालों से घिरे दयाराम प्रजापति ने यू टर्न लिया। मीडिया कर्मियों के सवाल गायत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है तो दयाराम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय जो फैसला देगी वह सर्वमान्य है। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने गायत्री प्रजापति के निर्दोष होने की दलील दी। कहा कि वह पहली बार चुन कर आए तो अपराधी नहीं थे, फिर दोबारा कैसे अपराधी हो गए? यह सब बीजेपी की साजिश है। कहा कि इसके बाद भी गायत्री की अमेठी में जीत होगी। हालांकि वो इसी सीट पर चुनाव मैदान में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर उत्तर देने से मुकर गए। दयाराम प्रजापति ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव ने सूबे की क्7 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव पारित करा कर केंद्र के पास भेजा है लेकिन पिछड़ों का मसीहा बनने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट ने उसे मंजूरी नहीं दी। जबकि मुख्यमंत्री ने इन क्7 अति पिछड़ी जातियों को सुविधा देने के लिए राजाज्ञा तक जारी कर दी। कहा कि सीएम के अति पिछड़ा प्रेम के चलते ही लोकप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्य़क्ष विनोद प्रजापति ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली।