गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में computer lab का हुआ उद्घाटन

VARANASI

गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में क्भ् लाख रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक उच्चीकृत कंप्यूटर लैब का उद्घाटन सोमवार को हुआ। प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत प्रथम चरण में फ्0 कंप्यूटर लगाए गए हैं। आवश्यकतानुसार भविष्य में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए जेडी ओंकार शुक्ला ने कहा कि लैब के माध्यम से छात्राओं को तकनीकी से जुड़ने का मौका मिलेगा। डीआईओएस सेकेंड मो। इब्राहिम ने विश्वास दिलाया कि बालिकाओं के लिए यह लैब काफी उपयोगी साबित होगा। इस मौके पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक्स वीसी प्रो। बीएम शुक्ल, महिला महाविद्यालय, बीएचयू की पूर्व प्राचार्या डॉ। अन्नपूर्णा शुक्ला पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त डॉ। ओपी केजरीवाल, भारत भूषण देवा, विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार, अध्यक्ष विवेक साह सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किया। समारोह में डॉ। हेमंत गुप्ता, डॉ। मोनिका गुप्ता, अम्बरीश सिंह, अशोक कांति चक्रवर्ती सहित अन्य लोग उपस्थित थे। स्वागत प्रिंसिपल डॉ। माधुरी पांडेय, संचालन ईशा त्रिपाठी व सत्या सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी रीना सिंह ने किया।