गोपी राधा इंटर कॉलेज में कंप्यूटर सेंटर का RSS के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने किया लोकार्पण

VARANASI

बेटियों को पढ़ाना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है। पढ़ी लिखी बेटी अपने परिवार के साथ समाज का भी निर्माण करती है। यह विचार मंगलवार को आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने गोपी राधा प्राइमरी एवं बालिका इंटर कॉलेज में व्यक्त किये। वह कॉलेज के कम्प्यूटर सेंटर के बने नये भवन, स्मार्ट क्लास व इनोवेशन लैब का लोकार्पण समारोह के दौरान बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटियां देश का सम्मान हैं। अध्यक्षता कर रहे बालिका शिक्षा विकास परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शाह ने बताया कि स्व। सत्यवती देवी ने क्9म्ख् में इस विद्यालय की नींव रखी थी। डायरेक्टर मनोज कुमार शाह ने स्कूल में चल रहे विकास कार्यो की रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर टीचर्स व पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। विद्यालय की सबसे सीनियर टीचर बी। राजलक्ष्मी जी को अति विशिष्ट सेवा सम्मान दिया गया। स्वागत डॉ। प्रियोनील बसु ने व संचालन अंशिका व शिवांगी ने किया। थैंक्स स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रीना सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ। अन्नपूर्णा शुक्ला, डॉ। बीएम। शुक्ल, विधायक डॉ। ज्योत्सना श्रीवास्तव, प्रो। रामचंद्र पाण्डेय, विवेक शाह आदि ने भी संबोधित किया।