वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम शारजाह से वाराणसी पहुंचे विमान के यात्रियों की जांच में बुधवार को भोजपुर बिहार निवासी रौशन के पास से 50.75329 लाख रुपये का सोना बरामद कियारौशन 860.21 ग्राम सोने को गुप्तांग में पेस्ट के शक्ल छिपा रखा थाजांच गहराई से करने के कारण कस्टम अधिकारी एक बार फिर से सोने की बरामदगी में सफल हो गए.

दिखा संदिग्ध पैसेंजर

एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन हाल में कस्टम के सुपरिटेंडेंट राजीव ङ्क्षसह के नेतृत्व में शारजाह से पहुंचे यात्रियों की जांच की जा रही थीइस दौरान संदिग्ध नजर आ रहे यात्री रौशन कुमार निवासी संदेश भोजपुर बिहार की गहराई से जांच की गई तो उसके गुप्तांग में पेस्ट फार्म में कैप्सूल बनाकर छिपाया सोना बरामद हो गया.

99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना

यात्री से बरामद सोने के पेस्ट की शुद्धता 99.9 फीसद मिली हैंरौशन कुछ दिन पूर्व ही शारजाह के रास्ते दुबई गया थावह शारजाह से आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ढ्ढङ्ग-184 से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा थाकस्टम के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि यात्री से पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है