- आइपीडीएस के तहत शहरी क्षेत्र और जिला मुख्यालय का चयन

- कनेक्शन और लोड के हिसाब से लगेंगे ट्रांसफॉर्मर, बिजली चोरी पर होगी कार्रवाई

CHANDAULI: एकीकृत उर्जा विकास योजना (आइपीडीएस) के तहत जिले के शहरी क्षेत्र और जिला मुख्यालय का चयन हो गया है। इस योजना के तहत विभाग की सभी योजनाओं का जहां जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलने लगेगा। वहीं उपभोक्ताओं को भी अब अपडेट होना होगा। बिजली बिल बकाया में जहां कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। वहीं अधिक लोड मिलने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

घर में लगेगा मीटर

प्रत्येक उपभोक्ताओं के घर के बाहर मीटर लगेंगे और मौके पर ही री¨डग देखकर बिल देने की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना के तहत जहां विभागीय अधिकारियों की निगरानी बढ़ गई है वहीं कनेक्शनों की संख्या व लोड के मुताबिक ही ट्रांसफॉर्मर लगेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई कि कनेक्शनों के हिसाब से अधिक लोड बढ़ता है तो वे संबंधित चोरी करने वाले की जानकारी विभाग को देंगे। यह जानकारी अधिशासी अभियंता रामकुमार ने दी। बताया कि एकमुश्त समाधान योजना और लोड बढ़ाने के अभियान के बाद विभाग अब लाइन लॉस और बिजली चोरी को रोकेगा। इसलिए शासन ने सभी शहरी क्षेत्र और जिला मुख्यालयों को आइपीडीएस के तहत चयनित किया है। शहरी क्षेत्र और जिला मुख्यालय से बिजली पाने वाले उपभोक्ताओं के यहां एक बार फिर से घर-घर लोड की जांच के साथ मीटर लगेंगे। इस दौरान बिजली चोरी में लिप्त उपभोक्ता या बिजली चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज होगी। जानकारी दी कि चंदौली के कैली रोड के उपभोक्ताओं के यहां गुरुवार से डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग के साथ एसडीएम, पुलिस बल के साथ योजना की शुरूआत होगी। वहीं सरकारी कार्यालयों में भी शत प्रतिशत कनेक्शन और मीटर लगाए जाएंगे।