-रूरल एरिया में अपराध पर लगाम लगाने के लिए SPRA ने की पहल

-गांव की महिलाओं की बनी टीम करेगी निगरानी

VARANASI

अब तक आपने एक फिल्म में बदमाशों से दो दो हाथ करते गुलाबी गैंग की महिलाओं को देखा होगा लेकिन अब ये सब रियल लाइफ में भी देखने को मिलेगा। जी हां, इसके लिए महिलाओं की टीम भी बन चुकी है। दरअसल रूरल एरिया में जुआ, मारपीट, चोरी व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपीआरए आशीष तिवारी ने ये पहल की है। जिसके तहत गांव की महिलाओं को गुलाबी गैंग के नाम से जोड़कर पुलिस इनसे मदद लेगी। इसके लिए पुलिस बाकायदा इन महिलाओं को पुलिस मित्र का कार्ड भी देगी।

ब्0 की है टीम

मिर्जामुराद के थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि एसपी रूरल आशीष तिवारी के निर्देश पर समाज हित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाली गौर-मिर्जामुराद गांव की ब्0 महिला सदस्यों की एक टीम तैयार की गई है। इस लिस्ट में इन महिलाओं समेत उनके पति केनाम व मोबाइल नम्बर भी हैं। टीम को गुलाबी गैंग का नाम दिया गया है। टीम की महिलाओं को गुलाबी रंग की साड़ी और पुलिस मित्र के कार्ड दिए जाएंगे। गुलाबी गैंग के गठन पर गौर-मिर्जामुराद की महिला ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया है। इन्होंने इसे दूसरे गांवों में भी लागू करने की अपील की है। ताकि नशाखोरी समेत अवैध कारोबार पर लगाम लग सके।