-रोडवेज प्रशासन ने जांच में पाया दोषी

ड्यूटी के दौरान शराब पीना रोडवेज बस ड्राइवर को भारी पड़ गया है। आरोपी बस चालक का रोडवेज प्रशासन ने बैग होल्ड कर दिया है। साथ ही आरोपी को भविष्य में किसी भी अनुबंधित बस के संचालन से वंचित रखने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि ग्रामीण डिपो के अनुबंधित बस में तैनात चालक पप्पू गत 28 मार्च को सिविल लाइंस (प्रयागराज) बस स्टेशन से लौटने की तैयारी कर रहा था। बस में यात्री भी सवार थे। चेकिंग दल ने ब्रेथ एनलाइजर से उसका परीक्षण किया। आरोप की पुष्टि होने के बाद दोषी पप्पू को निचे उतार दिया। चालक के खिलाफ एक रिपोर्ट बनाकर उसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद एआरएम ओपी ओझा ने चालक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया।

कुल नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई

रोडवेज में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी और अनुबंधित बस स्वामियों पर आíथक जुर्माना लगाया गया है। एआरएम ओपी ओझा ने बताया कि कुल नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें सार्वधिक पांच मामले बिना टिकट के पकड़े गए हैं। बताया कि लिस्ट में शामिल शीर्ष पांच लोगों से लगभग एक हजार रुपये बतौर फाइन वसूली का आदेश जारी किया गया है, जबकि अंतिम चार के खिलाफ 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।