15

जून 2020 को हुई शादी में लाखों रुपये मूल्य के घर-गृहस्थी का सामान दहेज में दिया था

01

एक लाख रुपये नकद व एक मोटर साइकिल की मांग से त्रस्त होकर विवाहिता मायके में आकर रहने लगी

बड़ागांव में दहेज में नकदी व बाइक की मांग पूरी न होने पर स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी विवाहिता को प्रताडि़त किया जा रहा था। विवाहिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। बड़ागांव पुलिस पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध दहेज प्रथा अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। लोहता थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर (खपहड़वा) गांव निवासी छवि नाथ पटेल की पुत्री पवन कुमारी की शादी बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी नंदलाल पटेल के पुत्र राजकुमार पटेल ऊर्फ ¨रकू के साथ 15 जून 2020 को हुई थी। शादी में लड़की वालों ने लाखों रुपये मूल्य के घर-गृहस्थी का सामान दहेज में दिया था। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में और एक लाख रुपये नकद व एक मोटर साइकिल की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर विवाहिता को आए दिन प्रताडि़त करने लगे। त्रस्त होकर विवाहिता मायके में आकर रहने लगी।