-सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी व हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में दिवाली बाद होगा छात्रसंघ चुनाव

चुनाव अधिकारी की नियुक्ति होते ही एक्टिव हुए छात्रनेता

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे ने सेशन ख्0क्भ्-क्म् में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए राजशास्त्र-अर्थशास्त्र के प्रो। हेतराम कछवाहा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। एसएसयू में दिवाली बाद छात्रसंघ चुनाव कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में भी दिवाली बाद छात्रसंघ चुनाव कराने का डिसीजन लिया गया है।

संस्कृत विश्वविद्यालय में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति होते ही छात्रनेता एक्टिव हो गए हैं। जब कि हरिश्चंद्र कॉलेज में डा। विजय कुमार राय पहले ही चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के लास्ट में छात्रसंघ चुनाव करा ि1लया जाएगा।

आई कार्ड व फीस रसीद कंपल्सरी

डॉ। राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, भैरव तालाब (राजा तालाब) में सात नवंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर सोमवार को टीचर्स की मीटिंग हुई थी। इसमें वोटिंग की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। चुनाव अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि वोट के लिए आई कार्ड व फीस रसीद की अनिवार्यता होगी। कहा कि कैंडीडेट्स की परिचय सभा चार नवंबर को दोपहर एक बजे कॉलेज कैंपस में रखा गयी है।