अभिलेख न दिखाने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय (मठिया) के प्रभारी हेडमास्टर अजय कुमार प्रसाद को निलंबित कर दिया। इसके अलावा विद्यालय के पांच शिक्षकों का वेतन व मानदेय अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। इसमें तीन सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र शामिल हैं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने चोलापुर विकास खंड में कार्यशाला आयोजित की थी। कार्यशाला के बाद वह मठिया विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। सूचना के बावजूद हेडमास्टर विलंब से विद्यालय पहुंचे। यही नहीं विद्यालय का अभिलेख मांगने पर उन्होंने घर होने की बात कहकर दिखाने में असमर्थता जताई। विद्यालय के तीन कक्षाओं की भी चाबी घर में ही रखे हुए थे। विद्यालय परिसर काफी गंदा था। आनलाइन क्लास में भी उनकी कोई रुचि नहीं दिखी। इसे देखते हुए बीएसए ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बड़ागांव ब्लाक से संबद्ध कर दिया है। वहीं जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। समिति में सेवापुरी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डीपी सिंह, आराजीलाइन ब्लाक बीईओ स्कंद गुप्ता, चिरईगांव ब्लाक के बीईओ रामटहल शामिल है।