-बदलते मौसम में संचारी रोगों के प्रति किया जा रहा है अवेयर

जिले में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया ने दस्तक दे दी है। अब तक मलेरिया के 32,डेंगू के 2 और चिकनगुनिया का एक केस मिल चुका है। 36 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 3 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। ऐसे में अब ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि डिट्रिक्ट में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए 70 टीमों के द्वारा एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं उनके घर के आस-पास दवा का छिड़काव किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 60 घरेलू ब्रीडिंग चेकर की टीमें लगाई गई हैं। जिनके माध्यम से जागरूकता की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में यही काम आशाओं के द्वारा घर-घर सर्वे से किया जा रहा है।

आस-पास रखें सफाई

जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पांडेय ने बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है। यह साफ पानी में पैदा होता है तथा ठंड देकर बुखार आता है। घर के अन्दर जहां शीलन होती है जैसे किचेन और बाथरूम वहां एडी मच्छर पनपता है। एडी मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया का प्रकोप होता है। इसके कारण जोड़ों में में दर्द, सिर में दर्द, आंख के पीछे दर्द तथा कभी-कभी उल्टी भी हो सकती है और कमजोरी आ जाती है तथा प्लेटलेट्स घटने लगते हैं, इनसे सतर्क रहें। अगर डेंगू में 50,000 से कम प्लेटलेट्स हो जाय तो स्थिति नाजुक होती है। इस तरह की किसी भी समस्या से घबराने के जरूरत नहीं है। अपने घर के नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराये तथा दवा चिकित्सक की सलाह से ही लें।