- पीएम मोदी के 22 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर संडे को आयेगी एसपीजी, बीएचयू में उतरेगा हेलीकॉप्टर

- एसपीजी के आने के बाद शुरू हुआ हैलीपैड बनाने का काम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित 22 जनवरी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा की दृष्टि से इस बार काफी सतर्क है। क्योंकि पठानकोट में हुए हमले के बाद पीएम को अपने संसदीय क्षेत्र में ये पहला दौरा है। इसलिए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। संडे को सुरक्षा के बाबत पड़ताल करने के लिए एसपीजी टीम पहुंच जायेगी। एसपीजी के आने के बाद बीएचयू में उनकी निगरानी में हेलीपैड का निर्माण शुरू होगा।

सील रहेगा रास्ता

पीएम मोदी के बनारस आने के बाद डीरेका में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा खाका तैयार कर रही है। इसके लिए छतों से लेकर गलियों और सड़कों पर फोर्स तैनात कि जायेगी। सोर्सेज के मुताबिक डीरेका इंटर कॉलेज में आर्गनाइज होने वाले कार्यक्रम के लिए आने पर पीएम को हेलीकॉप्टर इस बार बीएचयू में उतरेगा। यहां से पीएम बाई रोड डीरेका तक जायेंगे। जिसके कारण बीएचयू से डीरेका तक का रास्ता पूरी तरह से सील रहेगा। इस रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश भी दिया जा चुका है। पुलिस की ओर से सुरक्षा के बाबत सड़क के दोनों ओर बेरिकेडिंग की जायेगी ताकि कोई काफिले के बीच में न आ जाये। आवारा जानवरों को धरपकड़ के लिए भी पुलिस ने निगम को कह दिया है ताकि पीएम की फ्लीट को सुरक्षित निकाला जा सके।