-शहर में चारों तरफ बिखरी रंगों की फुहार, छाया होलियाना सुरूर

-देर रात तक रेडीमेड, मिष्ठान व ठंडई की दुकानों पर जुटी रही भीड़

VARANASI

पूरा शहर रंगों से सराबोर हो चुका है। मंगलवार की शाम से ही राह चलते लोगों पर पिचकारी से रंगों की बौछार मार बच्चे अपनी खुशी का इजहार करते रहे। ऑफिसेज से घर लौटने वालों के चेहरे रंगों से ढक चुके थे। हर तरफ लोगों पर होलियाना सुरूर छाया रहा। आखिरी दिन तक मार्केट में जमकर खरीदारों की भीड़ उमड़ी। रंग, अबीर, गुलाल व कपड़ों व खाद्य पदार्थो के मार्केट में देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे। रंग, पिचकारी, गुझिया, पापड़ का मार्केट सुबह से देर रात तक गर्म रहा। सिटी के नामी गिरामी मिष्ठान की दुकानों पर लोगों की गैदरिंग रही।

ताकि बच्चे दिखे औरों से अलग

छोटे से लेकर बड़ों को होली पर सजने की बेताबी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को बाजार पटे रहे। सर्वाधिक भीड़ रेडीमेड गारमेंट की शॉप्स पर रही। इसके अलावा बेल्ट, जूते, चप्पल, मोजे, बनियान भी लेने वालों की होड़ लगी रही। कुछ लोग अपने नन्हें बच्चों को दूसरे बच्चों से अलग दिखने के लिए नए कपड़ों की तलाश करते देखे गए। पिचकारी, अबीर-गुलाल की अस्थायी दुकानें गलियों में भी लगी थीं। सिटी के सराय हड़हा, दालमंडी, नईसड़क, बेनिया, दशाश्वमेध, गुरुबाग, लक्सा, लहुराबीर, लंका, मंडुआडीह, शिवपुर, भोजूबीर, अर्दलीबाजार, पांडेयपुर, मैदागिन आदि एरिया में देर रात तक खरीदारी होती रही।