-ग्रीन ग्रुप की ओर से चलाया जा रहा साक्षरता अभियान

निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की मुहिम चला रहे बीएचयू स्टूडेंट्स की मेहनत रंग ला रही है। होप संस्था के तहत 'ग्रीन गु्रप' पिछले 46 दिनों से आराजीलाइन ब्लॉक के काशीपुर गांव में ग्रीन ग्रुप तैयार करने के दौरान महिलाओं को शिक्षित किया जा रहा है ताकि वह अपने बच्चों को भी इसी तरह प्रारंभिक शिक्षा दे सकें। महिलाओं को अक्षर ज्ञान करवाने के बाद अब सिग्नेचर करना भी सिखाया जा रहा है। संस्था में दिव्यांशु उपाध्याय, रवि मिश्रा सहित कई ग‌र्ल्स स्टूडेंट है जो नि:स्वार्थ भाव से महिलाओं को अवेयर कर रही हैं।

इनका करा रहे बोध

-सरकारी योजनाएं की लिखित जानकारी प्राप्त कर सकें

-कैशलेस अर्थव्यवस्था के दौर में अवेयर हो सकें

-शिक्षित होकर अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुखर हो सकें

-आत्मविश्वास का संचार हो

-अपने को शहरी महिला से कमतर न समझें