वाराणसी (ब्यूरो)भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड केस में 25 दिन बाद भी मर्डर मिस्ट्री बनी हुई हैइसी बीच बुधवार को आकांक्षा दुबे एक और वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया, जो आकांक्षा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट का हैवीडियो में वह रोते हुए बोली रही, मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की हैबस नहीं रहूंगी इस दुनिया मेंयह मेरी आप लोगों से लास्ट टाकिंग हैअगर मुझे कुछ भी होता है, तो बस उसका जिम्मेदार समर सिंह है.

समर सिंह पर धोखे का आरोप

वीडियो में आकांक्षा समर सिंह से रिश्तों को लेकर नाखुश हैं और इसे अपनी गलती मान रही हैंइसके अलावा समर सिंह पर धोखे का आरोप भी लगा रही हैंउन्होंने अपने साथ होने वाली हर घटना के लिए गायक समर सिंह को जिम्मेदार ठहराया हैआकांक्षा दुबे का वीडियो सामने आने के बाद समर सिंह पर और सवाल उठने लगे हैंपुलिस वीडियो की सत्यता और इसकी रिकार्डिंग डेट की पड़ताल में जुटी हैहालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि वीडियो कब का हैआकांक्षा के फॉलोवर की मानें तो कुछ दिनों पहले आकांक्षा ने इसे अपने स्टेटस पर लगाया था.

कोर्ट ने दो दिन में मांगी आकांक्षा केस की रिपोर्ट

आकांक्षा दुबे की मौत के बाद वाराणसी कोर्ट ने बुधवार को पुलिस से केस की प्रगति पूछी हैआकांक्षा की मां मधु दुबे की अपील पर जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने केस की अब तक की रिपोर्ट मांगी हैविवेचक और थानाध्यक्ष को दो दिन का समय देते हुए मामले को पेश करने का आदेश भी दिया हैमधु दुबे ने सारनाथ पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर केस डायरी तलब कर कोर्ट से पर्यवेक्षण की गुहार लगाई थी.

हत्या की तहरीर को आत्महत्या में बदला

वाराणसी के सारनाथ में 26 मार्च को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव होटल के कमरे में लटकता मिला थापुलिस ने मामले को आत्महत्या बतायालेकिन, मां मधु दुबे इसे हत्या बता रही हैंउनकी ओर से बनाए गए आरोपी समर सिंह और संजय सिंह पुलिस हिरासत में हैंपीडि़ता के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि हमने कोर्ट में दो प्रार्थना पत्र दिए थेइसमें से एक में आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि आकांक्षा दुबे की आत्महत्या से जुड़े सभी साक्ष्य जिसमें होटल का सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है, की अपनी निगरानी में जांच कराएंक्योंकि, वादिनी मधु दुबे को थाने की जांच पर भरोसा नहीं हैइसके अलावा मधु दुबे का कलमबंद बयान भी दर्ज किया जाएयाचिका में मधु दुबे ने आरोप लगाया था कि हत्या की तहरीर को आत्महत्या में बदल गया.

25 दिन बाद भी मौत बनी है पहेली

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का कारण दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद अब तक पहेली बना हुआ हैमौत के दिन होटल से लेकर मालीक्यूबार तक सामने आ रहे वीडियो भी नई कहानी सुना रहे हैंचंद घंटे पहले की इन तमाम वीडियो में आकांक्षा पूरी तरह से नॉर्मल और खुश नजर आ रही हैंइसके कुछ देर बाद सुसाइड से पहले वह इंस्टाग्राम पर लाइव थींइसमें वह फूट-फूट कर रोती नजर आईंलेकिन, मौत की वजह अब तक अस्पष्ट हैसवाल उठ रहे हैं कि आकांक्षा किस दबाव में थीऐसा कदम क्यों उठायाइन सवालों के जवाब 25 दिन बाद भी नहीं मिले हैंकमरे की तरफ जाती हुई ऐक्ट्रैस नॉर्मल दिख रही थींजबकि कुछ देर बाद ही उनका एक डिप्रेशन से भरा हुआ वीडियो सामने आया थाकमरे की तरफ जाती हुई ऐक्ट्रैस नॉर्मल दिख रही थीं, जबकि कुछ देर बाद ही उनका एक डिप्रेशन से भरा हुआ वीडियो सामने आया था.

संजय और अनुराधा से होगी पूछताछ

सारनाथ पुलिस समर सिंह से पूछताछ के बाद अब आकांक्षा और समर के कॉमन फ्र ंड की सूची तैयार की गई हैइसमें सबसे पहले आकांक्षा की सहेली अनुराधा सिंह को पुलिस ने सारनाथ थाने में तलब किया हैइसके अलावा मुंबई में रहने वाली अनुराधा को वाराणसी आने का नोटिस भेजा गया है इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सहित आकांक्षा के सहकर्मी भी रडार पर हैं जिन्हें अलग अलग बुलाया जाएगा.