- IGNOU के कोऑर्डिनेटर्स की हुई मीटिंग

- इग्नू को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर हुई चर्चा

VARANASI:

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) अपने-अपने विभिन्न तरह के कोर्सेज के जरिये देश में शिक्षा के प्रसार में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। शिक्षा को और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंस बीएचयू में बुधवार को इग्नू के स्टडी सेंटर्स के कोऑर्डिनेटर्स और इंचार्ज की एक मीटिंग आयोजित की गयी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी इस मीटिंग में शामिल हुए और शिक्षा के प्रसार पर गहन विमर्श किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर चीफ गेस्ट प्रो। रवि प्रताप सिंह ने शिरकत की। उन्होंने अपने भाषण में उच्च शिक्षा में इग्नू के योगदान की चर्चा की। रीजनल डायरेक्टर डॉ। अश्विनी कुमार ने इग्नू के अभियान 'शिक्षा पहुंची आपके द्वार, पढ़े, लिखें और बनें खुशहाल' के बारे में लोगों केा बताया। कहा कि यूनेस्को ने इग्नू को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व‌र्ल्ड के बड़े संस्थान का दर्जा दिया है। उन्होंने अगले सेशन से कई नये कोर्सेज शुरू करने की बात भी बतायी। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, प्रो। दिनेश चंद्र राय, असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉ। रीना कुमारी व डॉ। संजय कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ। कीर्ति विक्रम सिंह ने दिया।

उत्साह से मनायी गई लक्ष्मीबाई जयंती

VARANASI: जुगनू संस्था एवं जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से बुधवार को रानी लक्ष्मी बाई जयंती उनके अस्सी स्थित स्मारक पर उत्साह से मनायी गयी। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट लेखिका नीरजा माधव ने शिरकत की। डॉ। राजेश्वर आचार्य, डॉ। राजेन्द्र उपाध्याय, डॉ। रत्नेश वर्मा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसमें कवियित्रियों ने बेहतरीन रचनाएं प्रस्तुत की। स्वागत प्रवीण व धन्यवाद अरविंद भटनागर ने किया। संचालन डॉ। मंजरी पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर पं धर्मशील चतुर्वेदी, जीतेन्द्र नाथ मिश्रा, नरोत्तम शिल्पी आदि विशिष्ट लोग उपस्थित थे।