- Indian intelligence test में रजिस्ट्रेशन कराने का अब 17 अप्रैल तक है चांस

VARANASI:

जागरण प्रकाशन लिमिटेड के इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब इस टेस्ट के लिए 17 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जबकि इसके पहले 15 अप्रैल लास्ट डेट थी। ऐसे में रजिस्ट्रेशन से चूक गए स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा मौका है। इस मौके पर स्टूडेंट्स को चौका मारने से नहीं चूकना चाहिए। स्टूडेंट्स दैनिक जागरण व आई नेक्स्ट ऑफिस के अलावा सिटी में बने विभिन्न ओपन सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अहम बात यह है कि इस टेस्ट में क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। जागरण प्रकाशन लिमिटेड का यह टेस्ट 30 अप्रैल को कंडक्ट कराया जा रहा है। इससे रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 9838107848 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

इन सेंटर्स पर होगा रजिस्ट्रेशन

- दैनिक जागरण ऑफिस, नदेसर

- आई नेक्स्ट ऑफिस, नदेसर

- मनोज बुक डिपो, डीएलडब्ल्यू मार्केट

- राजू बुक स्टॉल, लंका

- विद्यार्थी मित्रम, गुरुबाग

- विद्यार्थी केंद्र, नदेसर

- जयश्री स्टेशनरी, अर्दली बाजार

- न्यू विद्यार्थी केंद्र, पहडि़या

- सरस्वती बुक्स, नई सड़क

टेस्ट में ऐसे करें पार्टिसिपेट

- आईआईटी में किसी भी बोर्ड के क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं।

- क्लास 11 और 12 के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को इस विशेषकर इस टेस्ट में पार्टिसिपेट करना चाहिए।

- स्कूल अगर पार्टिसिपेट न करें तो इच्छुक स्टूडेंट्स इस टेस्ट के लिए डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

-टेस्ट हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में होगा।

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.indianintelligencetest.com पर जाएं।