-मिर्जामुराद में आबकारी विभाग के छापे से मचा हड़कंप

-दो हजार से अधिक अवैध शराब से भरी शीशी व नकली होलोग्राम बरामद

VARANASI

सरकारी देशी शराब दुकान की आड़ में माफिया नकली देशी शराब बनाकर खपाने का बड़ा खेल रहे थे। इसका भंडाफोड़ तब हुआ जब बुधवार की देर रात आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस ने मिर्जामुराद के रखौना गांव स्थित इस ठेके पर छापा मारा तो। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, उसे भरने के लिए शीशी, नकली होलोग्राम, ढक्कन, सूजा बरामद कर दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अधिकारियों ने ठेके को भी सीज कर दिया है।

ठेकेदार करा रहा था ब्रिकी

आबकारी आयुक्त इलाहाबाद के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मिर्जापुर आनंद प्रकाश, बनारस के आबकारी इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु कुमार व एसओ मिर्जामुराद विवेक कुमार श्रीवास्तव ने यहां छापा मारा। छापे में ठेके के अंदर से बोरी में भरकर रखे जलवा व ब्लू लाइन ब्रांड की दो हजार से अधिक देशी शराब से भरी शीशी, दो बोतल में दो लीटर अपमिश्रित शराब, म्ब् पीस नकली होलोग्राम, क्9 पीस ढक्कन, ख्क् पीस शीशी व ब्800 सौ रुपये भी बरामद किये गए। मुगलसराय निवासी सेल्समैन धर्मेन्द्र प्रसाद व असाव ( गाजीपुर) निवासी रजत जायसवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि यह माल ठेकेदार चांद मुहम्मद भेजता था। जिसको आकाश यादव उर्फ सेठ जी दुकान तक पहुंचाता था। सेल्समैन समेत इन दोनों केखिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।