वाराणसी (ब्यूरो)नवरात्र सिर्फ पूजा का पर्व ही नहीं है बल्कि वूमेन एम्पावरमेंट को सेलिब्रेट करने का अवसर भी हैआज न सिर्फ महिलाएं अपने फैसले खुद लेती हैं बल्कि पुरुषों के समान ही समाज में अपना योगदान भी दे रही हैंहर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना और अपने परिवार का नाम रोशन भी किया हैखुद की मेहनत पर अपना स्टार्टअप शुरू करने वाली काशी की होनहार महिलाओं से आज हम आपको रूबरू कराएंगेइन महिलाओं ने न सिर्फ खुद को आगे बढ़ाने की सोची बल्कि जरूरतमंद लोगों को आगे बढ़ा रही हैं.

1-तृप्ति वर्मा : पीएम ने किया सम्मानित

काशी की रहने वाली तृप्ति वर्मा न सिर्फ अच्छी बिजनेस वूमेन हैं बल्कि अपने परिवार को भी अच्छे से संभाल रही हैंउन्होंने वर्ष 2020 में स्टडी एट होम को ज्वाइन किया था और आज डॉयरेक्टर हैंकुछ साल पहले उन्हें और सीए राज अग्रवाल को पीएम नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक कार्यक्रम में स्टार्टअप अवार्ड भी प्रदान किया थातृप्ति ने बताया कि उनकी कंपनी 8 से 12वीं क्लास के बच्चों को आसान भाषा में ऑनलाइन पढ़ाई उपलब्ध कराती हैजेईई, नीट, सीए, सीएमए, सीए क्लेट, बैैंकिंग, एसएससी, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती हैतृप्ति कहती हैं कि आज मैैं यहां तक पहुंची हूं तो राज अग्रवाल सर के कारण, क्योंकि उन्होंने मुझे आगे बढ़ाने में बहुत सपोर्ट किया हैआज वह ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रही हैं.

2-श्वेता सिंह : हेल्थ के लिए ऑर्गेनिक कंपनी

आज के समय में हमारे शरीर पर सबसे बुरा प्रभाव मिलावटी भोजन डालता हैहर चीज में हमें मिलावट देखने को मिलती हैइस परेशानी को समझा श्वेता सिंह ने, जोकि पर्सनल किसान कंपनी की फाउंडर हैंउनकी कंपनी लोगों के लिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स बनाती हैवर्ष 2020 में श्वेता ने इस बिजनेस को शुरू किया थाआज उनके प्रोडक्ट की डिमांड सिर्फ यूपी नहीं बल्कि अन्य शहरों में भी हैउन्होंने खुद के साथ किसानों को भी आगे बढ़ाने की सोचीउनकी कंपनी किसानों को स्पॉन्सर करती है और उनके द्वारा की गई खेती से वह ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स तैयार करती हैइससे किसानों को भी काफी फायदा होता हैआज उनके साथ 350 किसान जुड़े हुए हैंउन्होंने बताया कि स्टार्टअप की शुरुआत में प्रॉब्लम आई पर फैमिली के सपोर्ट से सब अच्छा हो गया

3-तुलिका मिश्रा : द वाइब की शुरुआत

तुलिका मिश्रा ने कुछ समय पहले ही द वाइब रेस्टोरेंट से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थीउन्होंने अपनी मेहनत और लगन से समाज में खुद की एक पहचान बनाई और अपने साथ-साथ उन महिलाओं को भी रोजगार दिया, जिन्हें जरूरत थीतुलिका का अपना एक सूर्या नाम से हॉस्पिटल भी हैशुरू से ही उनको रेस्टोरेंट खोलने का मन था, जिस सपने को उन्होंने अब जाकर पूरा किया हैसभी चीजों को वह बखूबी मैनेज कर रही हंैउन्होंने बताया कि शुरू में कई प्रॉब्लम फेस की, जोकि हर एक बिजनेस शुरू करने में होती हैउन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहींइसके परिणाम स्वरूप वह इस मुकाम पर खड़ी हैं.