वाराणसी (ब्यूरो)मतदान सभी का अधिकार हैहर चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य होता है, लेकिन अधिक उम्र के कारण बुजुर्ग और अशक्त होने के कारण दिव्यांग मतदाता वोट नहीं दे पाते हैंइसको देखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही वोट करने की सुविधा मिलेगीइसके लिए प्रशासन की ओर से ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार की गई हैइनसे पूछा जाएगा कि वह घर से मतदान करना पसंद करेंगे या फिर बूथ पर जाकरघर से वोट करने वाले मतदाताओं को बैलेट पेपर के जरिए मतदान करना होगा और बूथ पर आने वालों को वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.

3 लोकसभा, आठ विधानसभा क्षेत्र

वाराणसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद आठ विधानसभा क्षेत्र में 30,78,427 मतदाता हैंइनमें 41,373 मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के और 31,188 वोटर दिव्यांग हैंसाथ ही 100 वर्ष से ऊपर 170 वोटर सूची में हैंसबसे ज्यादा 6878 बुजुर्ग मतदाता पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में हैंबढ़ती उम्र के कारण ये मतदाता बूथ तक नहीं पहुंच पाते हैंइसी तरह रोहनियां विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4709 दिव्यांग को निर्वाचन आयोग ने सुविधा दी हैइन मतदाताओं से पूछा जाता है कि क्या वह घर से वोट डालेंगेउनकी रजामंदी के बाद बीएलओ और निर्वाचन अधिकारी बैलेट पेपर से मतदान घर पर जाकर कराएंगे.

सभी विस में बनेगी अलग से सूची

इसके लिए सभी विधानसभा में अलग से सूची तैयारी की गई हैइन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के फोन नंबर भी दर्ज किए गए हैंमतदान प्रक्रिया के दौरान इन मतदाताओं से क्षेत्र के बीएलओ पता करेंगे कि वह घर से मतदान करेंगे या फिर पोलिंग बूथ परउसी अनुरूप इन मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी.

बैलेट पेपर से वोटिंग

बैलेट मतदान मुख्य मतदान से पहले शुरू हो जाता हैइस दौरान सरकारी कर्मचारी बैलेट के जरिए मतदान करते हैइस बीच बुजुर्गों के लिए भी दिन तय कर दिए जाते हैंहर विधानसभा में तय मतदाता के अनुसार ही बीएलओ निर्धारित किए जाते हैं, जो प्रशासनिक और पुलिस टीम के साथ पहुंचकर पूरी प्रक्रिया के तहत मतदान कराते हैंइस दौरान मतदाता को वोट इस तरीके से ही कराया जाता है जैसे कि वह मतदान केंद्र में करता हैउसकी मतदान पूरी तरह से गोपनीय रहता है.

रूरल में सबसे ज्यादा बुजुर्ग

विभागीय सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता ग्रामीण इलाकों में रहते हैंइनके बूथ काफी दूर हैंइस कारण यहां बूथ तक नहीं पहुंचतेसबसे अधिक बुजुर्ग वाले वार्डों में उनकी सहूलियत के लिए इस बार स्पेशल बूथ बनाए जाएंगेइससे यह बुजुर्ग वहां जाकर वोट कर सकेंगेइसके अलावा कई पॉश कालोनियों में भी बुजुर्ग घर से नहीं निकलते और कई स्थानों पर घर में केवल बुजुर्ग ही रहते हैंइन सभी बुजुर्गों को वोट करने का सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.

एक नजर में वोटर

विधानसभा क्षेत्र-वोटर - दिव्यांग - 80प्लस - 100प्लस

उत्तरी-4,30,914 - 4128 - 5343 - 25

दक्षिणी-3,11,170 - 3076 - 3939 - 11

कैंट-4,53,690 - 3291 - 6758 - 17

शिवपुर-3,81,030 - 4328 - 4286 - 5

रोहनियां-4,12,615 - 4709 - 5218 - 23

सेवापुरी-3,54,310 - 4094 - 4742 - 3

पिंडरा-3,72,343 - 3539 - 6878 - 67

अजगरा-3,62,355 - 4023 - 4209 - 19

कुल मतदाता : 30,78,427

पुरुष : 16,62,322

महिला : 14,15,931

अन्य : 174

निर्वाचन आयोग ने 80 साल उम्र से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा दी जाएगीइन मतदाताओं से पूछा जाएगा कि क्या वह घर से वोट डालेंगेउनकी रजामंदी के बाद बीएलओ और निर्वाचन अधिकारी बैलेट पेपर से मतदान घर पर जाकर कराएंगे.

विपिन कुमार, जिला उप निर्वाचन अधिकारी

यह भी पहल

अधिकारियों का कहना है, गांव में जाकर बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाना है, ताकि वह युवाओं के लिए आइकन बन सकेंयुवा मतदाता, फस्र्ट टाइम वोटर, हंड्रेड प्लस वोटर्स, सीनियर सिटीजन को जिले में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए 1 जून 2024 को अनिवार्य मतदान लोकतंत्र के पर्व को देश के पर्व के रूप में, मतदाता दिवस के रूप में, वोट डालकर मनाना है और जिला में ज्यादा से ज्यादा मतदान को बढ़ाना है.