- सेंट मेरीज चर्च में हुई प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कैंटोन्मेंट स्थित सेंट मेरीज चर्च में वाराणसी धर्मप्रांत की ओर से मंगलवार को संत मदर टेरेसा के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। समारोह के क्रम में सुबह नौ बजे पोस्ट ऑफिस चौराहे पर स्थापित संत मदर टेरेसा की प्रतिमा का अनावरण बिशप यूजिन जोसफ व छावनी परिषद के सफाई निरीक्षक रियाजुर्रहमान ने हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया। बिशप की अगुआई में श्रद्धालु रैली के रूप में प्रार्थना करते हुए चर्च पहुंचे। यहां लोगों ने ईश्वर को मदर और संत रूपी वरदान के लिए धन्यवाद का मिस्सा चढ़ाया। इसके बाद संत मदर टेरेसा के सम्मान में अभिनंदन समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। चीफ गेस्ट महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो। पृथ्वीश नाग ने कहा कि समय की मांग के अनुसार मदर टेरेसा की सेवा और समर्पण अतुलनीय है। इस दौरान उन्होंने मदर को लेकर अपनी यादें भी साझा कीं। कहा कि उनके दिखाए गए सेवा व समर्पण के मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्चे अर्थो में श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्वामी वरिष्ठानंद, फादर जॉन अब्राहम, फादर शंाति राज, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष चंद्र केशव, छावनी परिषद के शैलेंद्र सिंह, मसऊदा हुसैन, शहनवाज अली, राजकुमार दास, सिस्टर लियाट्रिस, सिस्टर नताशा, सिस्टर एनी आदि उपस्थित रहीं।