-स्कूलों के जरिये व व्यक्तिगत रूप से रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडीडेट्स देंगे टेस्ट

-आईआईटी सीजन-3 का विद्या मंदिर क्लासेज है नॉलेज पार्टनर

VARANASI

स्टूडेंट्स के इंटेलिजेंस को परखने के लिए ख्7 अप्रैल बुधवार को आईआईटी सीजन-फ् का आयोजन देश के कई प्रमुख शहरों में कराया जा रहा है। अपना शहर बनारस भी इनमें शामिल है। बनारस में यह टेस्ट डॉलिम्स सिगरा, महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल, गुरुनानक स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, एसओएस, जीवन ज्योति सहित कुल क्म् स्कूलों में आयोजित किया जा रहा है। आईआईटी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूल के जरिये व व्यक्तिगत रूप से आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराये कैंडीडेट्स यह टेस्ट देंगे। व्यक्तिगत रूप से रजिस्टर्ड कैंडीडेट्स का टेस्ट महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल मंडुआडीह में होगा। परीक्षार्थियों को अपने सेंटर्स पर पहुंचने के लिए सुबह 9 बजे रिपोर्टिग टाइम निर्धारित किया गया है। आईआईटी सीजन-फ् में नॉलेज पार्टनर के रूप में विद्या मंदिर क्लासेज है। जागरण समूह और सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज की पहल इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट स्टूडेंट्स के लिए खासा महत्वपूर्ण है। जिसके माध्यम से वे अपना इंट्रेस्ट और इंटेलिजेंस जान कर अपने कॅरियर का रोडमैप तैयार कर सकते हैं।

पॉइंट्स टू रिमेंबर

-एग्जाम के दिन ओएमआर शीट फिल करने में पूरी सावधानी बरतें।

-ओएमआर शीट फिल करने के लिए एचबी पेंसिल का ही यूज करें। किसी तरह का पेन यूज न करें।

-ओएमआर शीट तभी फिल करें, जब पूरे कॉन्फिडेंट हों।

-टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए आंसर लिखते वक्त इसका ध्यान रखें।

-एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें।

-मोबाइल और कैलकुलेटर के साथ किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

क्वेरी करते ही प्रॉब्लम होगी सॉल्व

आईआईटी एग्जाम सीजन-फ् में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की कोई क्वेरी है तो वह स्टूडेंट्स हेल्प लाइन नंबर 7भ्0भ्म्म्म्000 पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या दूर कर दी जाएगी। इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को एग्जाम से रिलेटेड कोई भी क्वेरी हो वह 98फ्8क्078ब्8 पर कॉल या वॉट्सएप कर अपनी प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना

रिपोर्टिग टाइम - सुबह 9.00 बजे

एग्जाम टाइम - दोपहर 9.फ्0 बजे

साथ लाना न भूलें - एचबी पेंसिल एडमिट कार्ड