- डीएलडब्ल्यू में 60 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

- DLW के 78 कर्मचारी हुए पुरस्कृत

VARANASI:

डीएलडब्ल्यू में म्0वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस दौरान जीएम एके हरित ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 78 ऑफिसर्स व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही ट्रक मशीन शॉप को सर्वोत्तम हाउस कीपिंग, लोको फ्रेम शॉप को सर्वोत्तम सेफ्टी परफॉर्मेस, इंजन इरेक्शन शॉप को कार्य प्रणाली परफॉर्मेस एवं सेंट्रल ट्रांसपोर्ट शॉप को सर्वोत्तम सर्विस शॉप का सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह भंडार विभाग के क्रय अनुभाग पांच को सर्वोत्तम क्रय अनुभाग को फ‌र्स्ट प्राइज, क्रय अनुभाग दो को सर्वोत्तम क्रय अनुभाग का द्वितीय सामूहिक पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा वॉर्ड नंबर जी भ्ब् एवं वॉर्ड नंबर टीओटी ब्भ् को सर्वोत्तम स्टॉकिंग के लिए फ‌र्स्ट एवं सेकेंड सामूहिक पुरस्कार प्राप्त हुआ। समारोह में सीपीआरओ मनीष कुमार गुप्ता ने गेस्ट्स का वेलकम किया। इसके पहले जीएम व चीफ इंजीनियर एके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का इनॉगरेशन किया। प्रोग्राम में स्पिक मैके की ओर से राजस्थानी व कालबेलिया डांस प्रेजेंट किया गया। इस अवसर पर एके गोयल, हृदय नारायण, सुमित्रा हरित सहित ऑफिसर्स व कर्मचारी प्रेजेंट रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप मिश्र, संचालन अमलेश श्रीवास्तव व श्रावणी घोष ने किया।