-भागती लाइफ और बढ़ती टेंशन में आपकी स्ट्रेस का है आई नेक्स्ट को ख्याल

-विश्व योगा दिवस पर आई नेक्स्ट आयोजित कर रहा स्पेशल प्रोग्राम 'रिलेक्स-आसन'

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कॉम्प्टीशन के दौर में जहां एक मिनट रुकना भी मुमकिन नहीं है, वहीं टेंशन ने लोगों को बीमारी का घर बना दिया है। इस बढ़ते स्ट्रेस के दौर में आई नेक्स्ट को आपकी सेहत का ख्याल है। आई नेक्स्ट विश्व योगा दिवस के मद्देनजर एक ऐसे प्रोग्राम 'रिलेक्स-आसन' का आयोजन कर रहा है, जिसमें न तो आपका बहुत अधिक समय बर्बाद होगा और न ही बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। वर्किग ऑवर में सिर्फ पांच मिनट आपको फ्रेश भी करेंगे और स्ट्रेस से दूर भी।

दस ऑफिस में होगा आई नेक्स्ट का यह इवेंट

पूरा विश्व 21 जून को दोबारा इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट कर रहा है। इस सेलिब्रेशन का स्ट्रेस में जिंदगी व्यतीत करने के साथ बीमारियों को न्यौता दे रहे लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए आई नेक्स्ट ने 14 से 18 जून के बीच दस ऑफिसेस में रिलेक्स-आसन का आयोजन किया है। जिसमें योग गुरु चेयर पर बैठे-बैठे कैसे रिलेक्स किया जा सकता है, बताएंगे। 14 जून को वोडाफोन ऑफिस और आईजीआईसीआई बैंक मेन ब्रांच, 15 जून को डीएलडब्ल्यू ऑफिस और यूपीपीसीएल ऑफिस, 16 जून को एलआईसी मेन ब्रांच और बीकानेरवाला, 17 जून को टाटा मोटर और स्कोडा, 18 जून को नगर निगम ऑफिस और बीएसएनएल ऑफिस में योग गुरु स्ट्रेस मुक्त रहने का आसन बताएंगे।