-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसंस्करण की टीम ने मुगलसराय में दुकानों पर की छापेमारी, दूध, दही व पनीर, घी के लिए सैंपल

चंदौली : जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसंस्करण की टीम ने मुगलसराय में मिष्ठान व दूध, दही की दुकानों पर छापेमारी कर दूध, दही व पनीर, घी के आठ सैंपल लिए। छापेमारी की इस कार्रवाई से मुगलसराय नगर में दिन भर हड़कंप मचा रहा।

जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल

मकर संक्रांति पर्व पर खाद्य पदार्थो के नमूने एकत्र करने का शासन का कड़ा निर्देश था। इस पर विभाग के अभिहीत अधिकारी सुशील सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार ने मय टीम मुगलसराय में सब्जी मंडी की एक दुकान पर छापेमारी कर वहां से दूध और दही के नमूने लिए। दुकान पर छापेमारी की जानकारी होते ही आसपास समेत पूरे मुहल्ले की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। टीम यहां से स्टेशन रोड के पास पहुंची और तीन दुकानों पर छापेमारी कर दूध, पनीर, घी के नमूने लिए। चकिया रोड की एक दुकान पर पनीर का सैंपल लेने के बाद टीम पराग डेयरी रामनगर पहुंची। यहां दूध के दो नमूने लिए गए। इस छापेमारी पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र ने बताया कि सभी सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। बताया कि मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा।