भेलूपुर थाने के एक सिपाही पर सिविल ड्रेस में बिना नंबर की बाइक से वसूली करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ। नूतन ठाकुर ने सिपाही पर लगे आरोपों और शिकायतकर्ता के उत्पीड़न की जांच की मांग पुलिस कमिश्नर से की है। सिपाही से संबंधित वीडियो मंगलवार को वायरल हुई थी। इसके साथ ही ट्वीट कर शिकायत की गई थी कि वह अवैध वसूली में लिप्त है। ट्वीट के साथ सिपाही की बिना नंबर की बाइक की तस्वीर भी अपलोड की गई थी। मामले की जांच एसीपी भेलूपुर को सौंपी गई है। शिकायतकर्ता ने डॉ। ठाकुर को इसकी जानकारी दी। बताया कि जिस रेस्टोरेंट में वह काम करता है, वहां थाने से दर्जनभर पुलिसकर्मी गए और रेस्टोरेंट मालिक को भी थाने उठा लाए। उनपर दबाव बनाकर शिकायकर्ता के बारे में चोरी की शिकायत मांगी गई। इस संबंध में एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, सत्यता पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।