वाराणसी (ब्यूरो)अदुभत है जगन्नाथ जी का रथयात्रा मेलामेला स्थल से लेकर प्रभु जगन्नाथ जिस रथ पर विराजमान हैैं, वह भी अपने आप में अविस्मरणीय हैजगन्नाथ जी का रथ तीन सौ साल से भी पुराना हैइस रथ को खींचने अब यूथ की संख्या काफी बढ़ गयी हैएक दशक पहले जहां रथ को खींचने के लिए कुछ लोग ही आते थे आज युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ती हैक्योंकि आज भी इस रथ में तीन सौ वर्ष पुरानी लकड़ी शामिल है.

नक्काशीदार है प्रभु का रथ

प्रभु जगन्नाथ जी का रथ 1802 में नेपाली साखू की लकड़ी से तैयार किया गया थाइसके बाद 1966 में रथ की लकडिय़ां कुछ जगह खराब होने लगीउस समय रथ की मरम्मत कर शीशम की लकड़ी से बनाया गयाशीशम की लकड़ी के साथ नेपाली साकू की लकडिय़ों को भी बीच-बीच में लगाया गयाआज भी प्रभु जगन्नाथ के रथ में तीन सौ साल पुरानी नेपाली साखू की लकडिय़ां देखने को मिलती हैउस समय जिस कारीगर ने नक्काशी दार रथ को तैयार किया था वैसे कारीगर अब नहीं रह गए

घोड़े का मुख क्रोमियम

रथ के आगे जो घोड़ा लगा है उसका मुख क्रोमियम से बनाया गया जो जिसमें चांदी का प्रयोग किया गयाआज भी घोड़े की मुख चमकता हैसारथी काष्ठ की लकड़ी से बनाया गया है। 1802 में जगन्नाथ मेले की शुरुआत पंबेदीराम ने की थीउन्होंने ही प्रभु जगन्नाथ के रथ को नेपाली साकू के लकड़ी से बनवाया था

ध्वज पताका चांदी का

प्रभु जगन्नाथ जिस पर रथ पर विराजमान उसका ध्वजा पताका चांदी से तैयार किया गयावह भी तीन सौ वर्ष से पुराना है लेकिन आज भी वह चमकता हैमेले के आयोजक दीपक शापुरी बताते हैं कि प्रभु जगन्नाथ जी का रथ खींचने के लिए काफी दूर-दराज से आते हैइसमें अब तो यूथ की संख्या काफी बढ़ गयी है.

तीन दिन में पांच लाख की भीड़

मेला स्थल इतना अद्भत है कि तीन दिन में पांच लाख लोगों की भीड़ आती हैइसमें सबसे ज्यादा यूथ रहते हंैप्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन भी करते हैं और यहां की पारंपरिक चीजें जैसे ननखटाई की भी खरीदारी करते हैं.

तीन दिवसीय रथयात्रा का श्रीगणेश

बाबा विश्वनाथ की नगरी में भगवान विष्णु के स्वरूप जगन्नाथ के भइया बलभद्र व बहन सुभद्रा संग रथ पर विराजमान होते ही तीन दिवसीय रथयात्रा मेला का श्रीगणेश मंगलवार से हो गयापीताम्बर वेष में भगवान जगन्नाथ ने सकुटुम्ब भक्तों को अपने दर्शन दिए और उन्हें धन्य कियाभक्तों ने भगवान जगन्नाथ के चरणों में तुलसीदल की माला, सुगंधित बेला, पुष्पों की लड़ी और फल श्रद्धाभाव से धरीशीश नवाते, कामना कहते और लगे हाथ अपना दुख-सुख भी सुनाते श्रद्धालु प्रसन्नचित होते.

पीताम्बर में सजे प्रभु जगन्नाथ

आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितिया, मंगलवार को प्रात: 05:11 बजे पंराधेश्याम पांडेय ने मंगलाआरती के साथ मेला आरंभ कियाइससे पूर्व रथयात्रा स्थित पंबेनीराम बाग में भोर 03:00 बजे पुजारी पंराधेश्याम पाण्डेय के आचार्यत्व में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा एवं बलभद्रजी के विग्रहों का पीत पीताम्बर पहनाकर पीला गेंदा और गुलाब के फूलों से भव्य शृंगार किया गया

14 पहियों वाले रथ पर विराजमान

भगवान को 14 पहियों वाले सुसज्जित रथ पर विराजित कर, 20 फीट ऊंचे शिखर तक भव्य शृंगार किया गयाजैसे ही रथमंदिर का पट खुला तो प्रभु मूरत के दर्शन पाने को भक्तों का मन आतुर हो चलाबेला के फूलों से सजे मन्दिर के आकार वाले रथ की छतरी एवं शिखर दूर से ही हर किसी को आकर्षित कर रहा थादर्शनार्थियों की भीड़ सुबह के बाद शाम से रात तक ज्यादा थी.

रथ खींचने को मची होड़

चूंकि भगवान भ्रमण पर निकलते हैं ता उनका रथ खींचने की मान्यता रही हैइसी कड़ी में मेला के पहले दिन प्रभु का रथ दो फीट खिचायाप्रभु रथ खिचने के लिए भक्तों में होड़ मची रहीमंगला आरती के बाद भक्तों ने रस्सी के सहारे अष्टकोणीय रथ को खींचारथ खींचने का क्रम दूसरे और तीसरे दिन भी जारी रहेगा.