-सेंट्रल जेल में जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, पहले दिन सिपाहियों की टीम ने कैदियों को हराया

-मैन ऑफ द मैच विवेक सिंह ने खेली 68 रनों की धुआंधार पारी

सलाखों के पीछे बंद कैदियों ने जेल के अंदर खूब चौकों और छक्कों की बारिश की। सेंट्रल जेल में सजा काट रहे इन कैदियों के लिए शनिवार को जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन मैच सिपाहियों व कैदियों के बीच खेला गया, जिसमें सिपाहियों की टीम ने कैदियों की टीम को 49 रनों से हरा दिया।

103 पर हो गई आल आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिपाहियों की टीम (जेल स्टाफ) ने 14 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाये। जेल स्टाफ की ओर से विवेक सिंह ने महज 28 बॉल्स में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 68 रन बनाये। जबकि आशुतोष तिवारी ने 10 बॉल्स में 32 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैदियों की टीम (जेल रेड) 14 ओवर में पांच विकेट खोकर महज 103 रन ही बना सकी। कैदियों की टीम की ओर से अरविंद ने 28 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। अंपायरिंग का रोल पाकिस्तान के जलालुद्दीन ने निभाया। टूर्नामेंट का उद्घाटन सीजेएम अभय श्रीवास्तव ने किया। इस दौरानसिविल जज दीपक यादव, वरिष्ठ जेल अधीक्षक अंबरीश गौड़, जेलर केपी सिंह, डिप्टी जेलर डीपी सिंह, राजेश राय, केबी सिंह आदि रहे।