वाराणसी (ब्यूरो)

केस-1

कज्जाकपुरा के अनूप कुमार अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास लगने वाले जाम से डिस्टर्ब हो गए हैंवह जब भी उधर से गुजरते हैघंटा दो घंटा जाम में फंस जाते हैंट्रेन आए चाहे न आएई रिक्शा, ऑटो के बेतरतीब खड़े होने से हर 30 मिनट पर घंटों जाम लग जाता हैऔर जब कोई ट्रेन आती है तो यात्रियों की भीड़ से जाम की समस्या और विकराल हो जाती है.

केस-2

कोनिया के अरुण सिंह भी जलालीपुरा रेलवे फाटक और अलईपुरा स्टेशन के बाहर लगने वाले जाम से हैरान हैंदो से तीन घंटे खड़े रहने के बाद भी जाम की समस्या से राहत नहीं मिलतीहालात यह हंै कि जलालीपुरा रेलवे क्रांसिंग की तरफ फाटक बंद हो गया तो क्रॉस करने के लिए दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ता है

यह दो केस यह बताने के लिए काफी हैं कि नमो घाट की ओर जाने वाली कनेक्टिंग रोड जाम की चपेट में हैंजीटी रोड के इस हिस्से में सुगम यातायात का कोई विकल्प न होने से इसका खामियाजा यहां के लोकल लोगों को भुगतना पड़ रहा हैई रिक्शा, ऑटो तो हैं हीसाथ ही सड़क के दोनों तरफ खड़ी टूरिस्ट बसें भी जाम की बड़ी वजह हैंट्रैफिक एसीपी ने कहा, जाम को हटवाने में लोकल थाना पुलिस काम नहीं कर रही है

कोई पुलिसकर्मी नहीं रहते तैनात

अलईपुरा स्टेशन के पास जाम को हटाने के लिए एक भी ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात नहीं रहते हैंयही वजह है कि ई रिक्शा और ऑटो वाले बीच सड़क पर खड़े रहकर सवारी बैठाते हैंदोनों तरफ तिरछा ऑटो खड़ा होने से भयंकर जाम लग जाता हैजाम को खुलने में दो से ढाई घंटा का समय लग जाता है

नमो घाट तक बसों की कतार

अलईपुरा से लेकर नमो घाट तक सड़क के दोनों तरफ टूरिस्ट की बसें खड़ा रहने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। 80 फीट चौड़ी सड़क महज 20 फीट की बचती हैजबकि यह रोड मुगलसराय स्टेशन, रामनगर किला और पड़ाव को कनेक्ट करती है

ट्रैफिक के तरफ से कोई इंतजाम नहीं

जिस शहर में टूरिस्ट का फ्लो आम पब्लिक के सिरदर्द बन गया हैउस शहर में अलईपुरा से लेकर नमो घाट तक जाम की समस्या से निजात के लिए एक भी ट्रैफिक जवान तैनात नजर नहीं आतेयही वजह है कि सड़क के दोनों तरफ टूरिस्ट की लंबी कतार लगी रहती है

70 बसों का चालान

ट्रैफिक विभाग के एसीपी विकास श्रीवास्तव ने कहा, जाम की समस्या से निजात के लिए सोमवार को 70 बसों का चलान किया गयासभी बसें गुजरात, एमपी, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद समेत अन्य शहरों की हैंलोकल थाना प्रभारी जाम से निजात के लिए कोई काम नहीं कर रहेअगर लोकल थाना प्रभारी सड़क के दोनों तरफ बसें खड़ा होने से रोकें तो शहर में जाम बिल्कुल न लगे

सोमवार और मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ खुद सड़क पर उतरकर बसों का चालान किया हैअगर लोकल थाना के प्रभारी चाहें तो उनके क्षेत्र में एक भी बसें न खड़ी हों.

विकास श्रीवास्तव, एसीपी, ट्रैफिक विभाग

जलालीपुरा हो या अलईपुरा हमेशा जाम लगा रहता हैअगर 5 से 6 पुलिस के जवान तैनात रहें तो जाम की समस्या दूर हो सकती है.

अरुण सिंह, अध्यक्ष, काशी उद्योग व्यापार समिति

कज्जाकपुरा क्षेत्र में जाम के चलते निकलना दूभर हो गया हैटूरिस्ट की संख्या बढऩे से लोकल पब्लिक की फजीहत हो रही है.

अजय पाठक, कज्जाकपुरा